Advertisement

पेट्रोल की कीमत में 13 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी, डीजल के दाम घटे

पेट्रोल और डीजल के दामों में नवंबर के आखिरी दिन बढ़ोतरी और कटौती की घोषणी की गई. पेट्रोल की कीमत 13 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई गई है, वहीं डीजल की कीमतों में 12 पैसे प्रति लीटर की कमी कर दी गई है

पेट्रोल के दाम बढ़े, डीजल हुआ सस्ता पेट्रोल के दाम बढ़े, डीजल हुआ सस्ता
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

पेट्रोल और डीजल के दामों में नवंबर के आखिरी दिन बढ़ोतरी और कटौती की घोषणी की गई. पेट्रोल की कीमत 13 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई गई है, वहीं डीजल की कीमतों में 12 पैसे प्रति लीटर की कमी कर दी गई है. नई कीमतें आज आधी रात से लागू कर दी जाएंगी.

इससे पहले 15 नवंबर को पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ था. पेट्रोल के दामों में 1.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 1.53 रुपये लीटर की कटौती की गई थी. सितंबर से पेट्रोल के दाम सात बार बढ़ाए जा चुके हैं.

Advertisement

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने नए दामों की घोषणा के साथ कहा कि कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजर में ईंधन के दामों पर नजर रखेगी. इसके साथ ही डॉलर-रुपया विनिमय दर की भी वह निगरानी करती रहेगी और बाजार का प्रभाव आने वाले समय में कीमतों पर पड़ेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement