Advertisement

15 अगस्त से पहले नए राष्ट्रपति की तस्वीर लगाने के निर्देश

देशभर में 15 अगस्त से पहले देश के नए राष्ट्रपति की फोटों सभी सरकारी दफ्तरों में लग जाएगी. सरकारी विभाग के अफसरों का कहना है कि इसके लिए टेंडर भी किया जा चुका है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
सुनील नामदेव
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

छत्तीसगढ़ में फोटो फ्रेम और तस्वीर बनाने वालों को अच्छा खासा रोजगार जल्द मुहैया होगा. राज्य के तमाम सरकारी दफ्तरो में नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तस्वीरें लटकने वाली है. नए राष्ट्रपति कोविंद के फोटो फ्रेम के लिए करोड़ों रुपये के टेंडर भी जारी किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री सचिवालय से लेकर प्रशासनिक अफसरों के दफ्तर और पंचायतो में देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तस्वीरें टंगने वाली हैं.

Advertisement

देशभर में 15 अगस्त से पहले देश के नए राष्ट्रपति की फोटों सभी सरकारी दफ्तरों में लग जाएगी. सरकारी विभाग के अफसरों का कहना है कि इसके लिए टेंडर भी किया जा चुका है. सरकारी दफ्तरों के अलावा स्कूल, पुलिस, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, मंत्री के बंगले समेत सभी सरकारी दफ्तरों में नए राष्ट्रपति की तस्वीरें लगाने की तैयारी है. इस लिहाज से टेंडर की लागत करोड़ों तक पहुंच गई है.

अब पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तस्वीरों का क्या होगा, इस ओर सबकी निगाहें लगी हुई हैं. अधिकारीयों के मुताबिक सरकारी भवनों के कुछ कक्ष ऐसे है, जहां पूर्व राष्ट्रपति एवं महापुरुषों की तस्वीरें शोभा बढ़ा रही है. इन कक्षों में ही प्रणब मुखर्जी की तस्वीरें नजर आएगी. देश के सरकरी दफ्तरों में राष्ट्रपति की तस्वीरें लगाने के लिए सरकार विशेष फंड जारी करती है. हालांकि यह फंड केंद्र शासित राज्यों में केंद्र और बाकी राज्य सरकार की मद से जारी होता है. राष्ट्रपति की तस्वीरों का फॉर्मेट राष्ट्रपति भवन की ओर से राज्यों के प्रोटोकोल मुख्यालय या मुख्य सचिव के लिए जारी किया जाता है, ताकि राष्ट्रपति की तस्वीरों में एकरूपता रहे.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement