
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज नाइजीरिया में किडनैप किए गए पांच भारतीय नाविकों की मदद के लिए आगे आई हैं. उन्होंने नाइजीरिया में भारतीय उच्चायुक्त को नाविकों की रिहाई के लिए वहां की सरकार के साथ उच्च स्तर पर कदम उठाने के लिए कहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पांचों नाविक दो हफ्ते से ज्यादा समय से समुद्री लुटेरों के कब्जे में हैं. उनके परिवार के मुताबिक वे लोग बीते कई दिनों से नाविकों से संपर्क नहीं कर पाए हैं.
मंगलवार को सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर बताया, 'मैंने नाइजीरिया में समुद्री डाकुओं के पांच भारतीय नाविकों के अपहरण किए जाने की न्यूज़ रिपोर्ट देखी है. मैं भारतीय उच्चायुक्त को उनकी रिहाई के लिए नाइजीरिया सरकार के साथ उच्च स्तर पर कदम उठाने के लिए कह रही हूं.' विदेश मंत्री ने नाइजीरिया में भारतीय उच्चायुक्त अभय ठाकुर से इसपर रिपोर्ट तैयार करके भेजने को कहा है.
इससे पहले एक अपहृत नाविक सुदीप कुमार चौधरी की पत्नी भाग्यश्री दास ने सुषमा स्वराज से अपील की थी कि उनके पति का MT APECUS (IMO 733810) जहाज से अपहरण हो गया है.
नाइजीरिया में भारतीय उच्चायोग ने उनको जवाब दिया कि पिछले 10 दिन से अधिकारी नाइजीरिया की नेवी और पुलिस के संपर्क में हैं. भारतीय उच्चायुक्त ने ये भी कहा कि अपहरणकर्ताओं ने शुरू में संपर्क किया था. एक मई को भाग्यश्री ने जवाब दिया कि 12 दिन हो गए और अब तक कोई अपडेट नहीं है.
अब 7 मई को सुषमा स्वराज ने कहा कि सरकार नाविकों की सुरक्षित रिहाई के लिए इस मामले को करीब से देख रही हैं और इस मामले को लेकर भारतीय उच्चायुक्त से बात कर रही हैं.