Advertisement

नाइजीरिया: समुद्री लुटेरों के कब्जे में 5 भारतीय नाविक, मदद के लिए आगे आईं सुषमा

रिपोर्ट्स के मुताबिक पांचों नाविक दो हफ्ते से ज्यादा समय से समुद्री लुटेरों के कब्जे में हैं. उनके परिवार के मुताबिक वे लोग बीते कई दिनों से नाविकों से संपर्क नहीं कर पाए हैं.

सुषमा स्वराज (फाइल फोटो) सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज नाइजीरिया में किडनैप किए गए पांच भारतीय नाविकों की मदद के लिए आगे आई हैं. उन्होंने नाइजीरिया में भारतीय उच्चायुक्त को नाविकों की रिहाई के लिए वहां की सरकार के साथ उच्च स्तर पर कदम उठाने के लिए कहा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक पांचों नाविक दो हफ्ते से ज्यादा समय से समुद्री लुटेरों के कब्जे में हैं. उनके परिवार के मुताबिक वे लोग बीते कई दिनों से नाविकों से संपर्क नहीं कर पाए हैं.

Advertisement

मंगलवार को सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर बताया, 'मैंने नाइजीरिया में समुद्री डाकुओं के पांच भारतीय नाविकों के अपहरण किए जाने की न्यूज़ रिपोर्ट देखी है. मैं भारतीय उच्चायुक्त को उनकी रिहाई के लिए नाइजीरिया सरकार के साथ उच्च स्तर पर कदम उठाने के लिए कह रही हूं.' विदेश मंत्री ने नाइजीरिया में भारतीय उच्चायुक्त अभय ठाकुर से इसपर रिपोर्ट तैयार करके भेजने को कहा है.

इससे पहले एक अपहृत नाविक सुदीप कुमार चौधरी की पत्नी भाग्यश्री दास ने सुषमा स्वराज से अपील की थी कि उनके पति का MT APECUS (IMO 733810) जहाज से अपहरण हो गया है.

नाइजीरिया में भारतीय उच्चायोग ने उनको जवाब दिया कि पिछले 10 दिन से अधिकारी नाइजीरिया की नेवी और पुलिस के संपर्क में हैं. भारतीय उच्चायुक्त ने ये भी कहा कि अपहरणकर्ताओं ने शुरू में संपर्क किया था. एक मई को भाग्यश्री ने जवाब दिया कि 12 दिन हो गए और अब तक कोई अपडेट नहीं है.

Advertisement

अब 7 मई को सुषमा स्वराज ने कहा कि सरकार नाविकों की सुरक्षित रिहाई के लिए इस मामले को करीब से देख रही हैं और इस मामले को लेकर भारतीय उच्चायुक्त से बात कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement