Advertisement

पीयूष गोयल का राहुल पर पलटवार- 'मैं कामदार हूं आपकी तरह नामदार नहीं'

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने उनपर लगे कथित 'संदिग्ध कारोबारी सौदों' को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया है. पीयूष गोयल ने मंगलवार को पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम और राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (फाइल) केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (फाइल)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने उनपर लगे कथित 'संदिग्ध कारोबारी सौदों' को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया है. पीयूष गोयल ने मंगलवार को पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम और राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला.

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया कि मैं लॉ टॉपर हूं, पूरे देश में 2nd रैंक का CA रहा हूं, प्रोफेशनल चार्टड अकाउंटेट भी रहा हूं, इन्वेस्टमेंट बैंकर भी हूं इसलिए सलाह देने में सक्षम हूं. लेकिन पी. चिदंबरम जी, आपके बेटे कार्ति के मामले में कौन सलाहकार है.

Advertisement

26 मई 2014 से पहले जब मैं मंत्री नहीं था, तब बतौर CA और इन्वेस्टमेंट बैंकर कार्यरत था. राहुल गांधी की तरह मुझे बिना काम किए जीने की कला नहीं आती है. मैं एक कामदार हूं, नामदार नहीं.

आपको बता दें कि मंगलवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पीयूष गोयल पर हमला किया. राहुल ने पीयूष पर घोटाले का आरोप लगाते हुए उनका इस्तीफा मांगा था.

गौरतलब है कि शनिवार को एक न्यूज वेबसाइट ने यह खबर प्रकाशित की थी, जिसमें कहा गया था कि गोयल और पीरामल ग्रुप के बीच सौदे से हितों के टकराव का मामला बनता है, क्योंकि रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के दस्तावेजों से यह पता चलता है कि गोयल और उनकी पत्नी के संयुक्त स्वामित्व वाली कंपनी को पीरामल ग्रुप को काफी मुनाफे पर बेचा गया.

Advertisement

कथ‍ित तौर पर यह साल 2014 का मामला है, जब पीयूष गोयल विद्युत राज्य मंत्री थे. हालांकि पीरामल ग्रुप ने भी यह साफ किया है कि इस सौदे में कुछ भी गलत नहीं है और एक स्वतंत्र चार्टर्ड एकाउंटेंट ने फ्लैशनेट इंफो सोल्युशंस प्राइवेट लिमिटेड (जिस कंपनी से मुनाफा कमाने की बात है) का 47.96 करोड़ रुपये का वैल्यूएशन किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement