Advertisement

झूठ फैलाने की जुगलबंदी कर रहे हैं राहुल गांधी और विजय माल्या: पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मोदी सरकार ने विजय माल्या की कोई मदद नहीं की है, बल्कि सरकार ने तो कार्रवाई की है. जबकि कांग्रेस ने विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस को मदद पहुंचाई, उनको बार-बार लोन दिलवाए.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
अशोक सिंघल/विवेक पाठक
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

आर्थिक अपराध के मामले में भगोड़ा आरोपी विजय माल्या के भारत छोड़ने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात संबंधी को लेकर सियासी भूचाल आ गया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कांग्रेस झूठ फैला रही है और झूठ गढ़ रही है. पूर्ववर्ती मनमोहन सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने पूछा है कि किसके इशारे पर किंगफिशर एयरलाइंस को बेल आउट करना चाह रहे थे?

Advertisement

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की प्रेसवार्ता से पूर्व एक वीडियो जारी किया गया जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री व्यालार रवि का बयान चलाया गया जिसमें दोनों किंगफिशर एयरलाइंस को आर्थिक संकट से उबारने की बात कर रहे हैं.

वीडियो के बाद पीयूष गोयल ने आरोप लगाया कि 2010 में कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के कहने पर तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बताया कि वो निजी एयरलाइंस को बेल आउट करना चाह रहे थे, स्वयं वायलार रवि बता रहे हैं कि उन्हें बेल आउट करना है. उन्होंने आरोप लगाया कि सभी कायदे कानून तोड़ कर किंगफिशर एयरलाइंस के कर्ज को रिस्ट्रकचर किया गया.

गोयल ने रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का नाम न लेते हुए कहा कि संसद की समिति के सामने बड़े अधिकारी आकर बयान दे रहे हैं, जिससे यूपीए सरकार के पाप आज सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस परिवार और पार्टी ने देश का पैसा लुटाया जब उनका खुलासा हुआ तो वे झूठ बोलकर अपना पाप छिपा रहे हैं. गोयल ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और विजय माल्या झूठ फैलाने की जुगलबंदी कर रहे हैं. लिहाजा राहुल स्पष्ट करें कि उनके परिवार और सरकार का माल्या से क्या रिश्ता है? और उन्हें क्यों बार-बार लोन दिया गया?

Advertisement

माल्या की गिरफ्तारी संबंधी सर्कुलर बदलने के सवाल पर पीयूष गोयल ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि हम किसी जांच एजेंसी के काम में हस्तक्षेप नहीं करते. हमारी सरकार जांच एजेंसी को पूरी स्वायत्तता देती है.

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मसले पर स्वतंत्र जांच कराने की मांग की. साथ ही यह भी कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक के लिए वित्त मंत्री जेटली को अपना पद छोड़ देना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement