Advertisement

अब आएंगे प्लास्ट‍िक के नोट! जानिए इनकी खासियत

भारतीय रिजर्व बैंक काफी समय से प्लास्ट‍िक करेंसी लॉन्च करने की योजना बना रहा है. फरवरी 2014 में सरकार ने संसद को जानकारी दी थी कि 10 रुपये वाले एक अरब प्लास्ट‍िक नोट छापे जाएंगे और इनके फील्ड ट्रायल के लिए 5 शहर चुने गए हैं. ये शहर थे कोच्च‍ि, मैसूर, जयपुर, शिमला और भुवनेश्वर.

500 के नए नोट 500 के नए नोट

नोटबंदी पर जारी सियासी घमासान के बीच सरकार अब प्लास्ट‍िक के नोट लाने की तैयारी में है. वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने शुक्रवार को संसद में इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब प्लास्ट‍िक की करेंसी छापी जाएगी, इसके लिए कच्चा माल खरीदा जा है.

भारतीय रिजर्व बैंक काफी समय से प्लास्ट‍िक करेंसी लॉन्च करने की योजना बना रहा है. फरवरी 2014 में सरकार ने संसद को जानकारी दी थी कि 10 रुपये वाले एक अरब प्लास्ट‍िक नोट छापे जाएंगे और इनके फील्ड ट्रायल के लिए 5 शहर चुने गए हैं. ये शहर थे कोच्च‍ि, मैसूर, जयपुर, शिमला और भुवनेश्वर.

Advertisement

कैसे होते हैं प्लास्ट‍िक के नोट, क्या है इनकी खासियत

प्लास्ट‍िक से बने करेंसी नोट पेपर वाले नोटों की तुलना में साफ-सुथरे होते हैं. इन्हें पॉलीमर नोट भी कहा जाता है.

प्लास्ट‍िक के नोटों की औसत उम्र करीब पांच साल होती है. यानी पेपर के नोटों की तुलना में दोगुना से ज्यादा.

प्लास्ट‍िक नोटों की नकल उतारना आसान नहीं होता है.

एक अध्यययन के मुताबिक पेपर वाले नोट की तुलना में प्लास्ट‍िक नोट से ग्लोबल वार्मिंग में 32 फीसदी की कमी और एनर्जी डिमांड में 30 फीसदी की कमी आती है.

प्लास्ट‍िक वाले नोटों का वजन पेपर वाले नोटों की तुलना में कम होता है. ऐसे में इनका ट्रांस्पोर्टेशन और डिस्ट्रीब्यूशन भी आसान होता है.

कागज वाले पुराने नोटों को नष्ट करने के लिए जलाना पड़ता है जबकि प्लास्टिक वाले नोटों को रिसाइकिल कर छर्रे बनाए जाते हैं या फिर इन्हें प्लास्ट‍िक की दूसरी चीजें बनाई जा सकती हैं.

Advertisement

ऐसे नोटों का चलन सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया में शुरू हुआ था. 1988 में उठाए गए इस कदम का मकसद जाली नोटों और ब्लैक मनी का चलन रोकना था.

पॉलीमर नोटों का चलन आज की तारीख में 20 से ज्यादा देशों में है. इनमें ऑस्ट्रेलिया के अलावा कनाडा, फिजी, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, पापुआ न्यू गिनी, रोमानिया और वियतनाम शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement