Advertisement

नए साल पर PM Modi ने दिया किसानों को तोहफा, अन्नदाताओं के खाते में ट्रांसफर किए 20 हजार करोड़ रुपये

पीएम-किसान योजना के तहत, लाभार्थी किसान परिवारों को 6000/- रुपये प्रति वर्ष दिया जाता है. इसे सरकार चार बार में दो-दो हजार रुपये की किस्त करके भेजती है. इन पैसों को मोदी सरकार सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 01 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST
  • 14 करोड़ से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी किया
  • इससे 1.24 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा

PM Kisan Samman Nidhi Yojana, 10th Installment to Farmers: नए साल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. पीएम मोदी ने किसान निधि योजना के तहत 10वीं किस्त जारी कर दी है. 

प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 20,000 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की. साथ ही PM मोदी ने लगभग 351 किसान उत्पादक संगठनों को 14 करोड़ से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी किया, इससे 1.24 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा. इस मौके पर केंद्रीय कृषि नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे. 
 

Advertisement

पीएम-किसान योजना के तहत, लाभार्थी किसान परिवारों को 6000/- रुपये प्रति वर्ष दिया जाता है. इसे सरकार चार बार में दो-दो हजार रुपये की किस्त करके भेजती है. इन पैसों को मोदी सरकार सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करती है. 

बता दें कि कई दिनों से पीएम किसान योजना के तहत दी जाने वाली दो हजार रुपये की किस्त (Rs 2,000 Installment) की तारीख को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन चंद दिनों पहले सरकार की ओर से किसानों के मोबाइल पर राशि के ट्रांसफर किए जाने वाली जानकारी एसएमएस के जरिए से भेजी गई. अब किसानों के खाते में पैसे भी भेज दिए गए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement