
जीत के बाद जब पीएम मोदी बीजेपी दफ्तर पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत हुआ. पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी पर फूलों की बारिश की. नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे.
बीजेपी दफ्तर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमित शाह ने असम की पारंपरिक टोपी भी पहनाई गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 5 राज्यों के मतदाताओं ने बीजेपी पर भरोसा दिखाया, उनका आभार व्यक्त करता हूं. नतीजे बीजेपी और एनडीए के लिए अत्यंत उत्साहवर्धक हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि असम में बीजेपी की सरकार बनना कई लोगों के लिए उसी तरह आश्चर्यजनक है जैसे जम्मू-कश्मीर में सरकार में बीजेपी का शामिल होना.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जनता बीजेपी के विकास कार्यों की सराहना कर रही है. उन्होंने कहा कि देश के बदलाव में इस जनसमर्थन से हमें ताकत मिलेगी.