
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के सभी बीजेपी सांसदों को नाश्ते पर बुलाया है. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री सभी सांसदों से एक औपचारिक बातचीत में यूपी सरकार के कामकाज का फीडबैक लेंगे. इस मीटिंग में केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार और वित्त मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद रहेंगे.
राज्य में कामकाज का लेंगे हिसाब
सभी सांसदों से उनके क्षेत्र में केंद्र सरकार की योजनाएं जनता तक कितनी पहुंची हैं और उनमें सुधार की क्या अवशकता है, इस पर भी सुझाव मांगे जा सकते हैं. पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के सभी सांसदों को सुबह साढ़े नौ बजे अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर बुलाया है.
पहले भी हो चुकी है मीटिंग
इसी तरह की यूपी के सांसदों के साथ मीटिंग में पीएम ने सांसदों से पूछा था की कितने सांसद एलइडी बल्ब का इस्तेमाल करते हैं, तब एक या दो सांसदो ने ही हाथ उठाकर कहा था कि वो LED बल्ब का इस्तेमाल करते हैं.
चुनाव में जीत की दी थी बधाई
यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद मार्च माह में पीएम मोदी ने यूपी के सांसदों को नाश्ते पर बुलाकर बधाई दी थी. इस दौरान पीएम ने सांसदों के साथ अपने राजनीतिक सफर के पुराने किस्से भी साझा किए थे और सांसदों को सदन में रहने की नसीहत भी दी थी.
सांसदों को दी थी ये नसीहत
तब प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को सोशल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की सलाह दी थी. साथ ही सांसदों को इलाके की जनता से जुड़ने और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेने को कहा था.