Advertisement

भूटान में शेरिंग तोबगे की पार्टी की शानदार जीत, PM मोदी ने दी बधाई

भूटान में मंगलवार को हुए संसदीय चुनावों में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने बहुमत हासिल की है. पूर्व प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे की पार्टी ने संसद में करीब दो-तिहाई सीटों के साथ आम चुनाव में जीत दर्ज की है. वहीं भूटान ट्रेंड्रेल पार्टी (बीटीपी) ने बाकी सत्रह सीटों पर जीत दर्ज की है.

पीएम मोदी ने शेरिंग टोबगे को बधाई दी है पीएम मोदी ने शेरिंग टोबगे को बधाई दी है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भूटान में संसदीय चुनाव जीतने के लिए शेरिंग टोबगे और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि वह दोनों देशों (भारत-भूटान) के बीच दोस्ती और सहयोग के अनूठे संबंधों को और मजबूत करने के लिए फिर से मिलकर काम करने को उत्सुक हैं.

दरअसल, भूटान में मंगलवार को हुए संसदीय चुनावों में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने बहुमत हासिल की है. पूर्व प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे की पार्टी ने संसद में करीब दो-तिहाई सीटों के साथ आम चुनाव में जीत दर्ज की है. वहीं भूटान ट्रेंड्रेल पार्टी (बीटीपी) ने बाकी सत्रह सीटों पर जीत दर्ज की है. 

Advertisement

भूटान ब्राडकास्टिंग सर्विस के मुताबित, पीडीपी ने 47 नेशनल असेंबली सीटों में से 30 सीटें जीत ली हैं. भूटान टेंड्रेल पार्टी ने 17 सीटें हासिल की हैं. इसके साथ ही तोबगे दूसरी बार भूटान की पीएम बनने जा रहे हैं. 

एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, "भूटान में संसदीय चुनाव जीतने के लिए मेरे मित्र शेरिंग तोबगे और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को हार्दिक बधाई. दोस्ती और सहयोग के हमारे अनूठे संबंधों को और मजबूत करने के लिए फिर से मिलकर काम करने को उत्सुक हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement