
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी मौसम में इन दिनों असम के दौरे पर हैं. शनिवार को असम यात्रा के दूसरे दिन उन्होंने नौगांव में पदयात्रा की और जनसभा को संबोधित किया. अपने भाषण में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री से उन्होंने सवाल किया तो पीएम ने संसद में उन निजी हमला किया, लेकिन जवाब फिर भी नहीं दिया.
राहुल गांधी ने कहा, 'मैंने मोदी जी से संसद में सवाल पूछा और उन्होंने मुझ पर निजी हमला किया. मेरे एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया. मैंने कुछ गलत नहीं पूछा. मैंने जेएनयू को लेकर सवाल किया, मैंने रोहित वेमुला को लेकर सवाल किया. पीएम मोदी जब असम आए तो उन्होंने कहा कि ये करूंगा, वो करूंगा. बहुत अच्छी मार्केटिंग हुई, लेकिन मिला कुछ नहीं.'
'जेएनयू में कुछ के किए की सजा सबको'
मंच से जेएनयू का मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'जेएनयू में 8 हजार छात्र पढ़ते हैं. इनमें 1000 छात्र पूर्वोत्तार से हैं. कुछ लोगों की गलती के कारण वो 8000 छात्रों को सजा दे रहे हैं. वह पूर्वोत्तर के 1000 छात्रों को दंडित कर रहे हैं.'
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आगे कहा, 'जिसने गलत किया है उसे पकड़ो, सभी छात्रों का भविष्य क्यों बर्बाद कर रहे हो. मैंने कन्हैया का 30 मिनट का भाषण सुना है, उसने कुछ भी गलत नहीं कहा.'
फिर किया 'फेयर एंड लवली स्कीम' का जिक्र
राहुल ने बजट में पीएफ निकासी पर टैक्स के प्रावधान पर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि कर चोरी करने वालों के लिए सरकार फेयर एंड लवली स्कीम लाई है और जो लोग पूरी जिंदगी मेहनत करते हैं उनकी बचत पर टैक्स लगाएंगे. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि असल में केंद्र की सरकार 5-6 बिजनेसमैन के लिए चलाई जा रही है.
असम में 4 और 11 अप्रैल को वोटिंग
इससे पहले शुक्रवार को सिलचर में भी राहुल ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला था. असम में दो चरणों में चुनाव होने हैं, जिसमें 4 अप्रैल को पहले दौर और 11 अप्रैल को दूसरे दौर के लिए वोटिंग होगी. 2001 से राज्य में कांग्रेस की सरकार है और पार्टी एक बार फिर से लगातार तीन बार के सीएम तरुण गोगोई के चेहरे को आगे कर चुनाव मैदान में उतर रही है.