Advertisement

GST से मिला गरीबों को लाभ, प्रतिस्पर्धा के कारण घटे दाम: PM मोदी

PM बोले कि जीएसटी आने के बाद देश में एक नए बिजनेस कल्चर की शुरुआत हुई है. आधार कार्ड की वजह से लोगों को उनका अधिकार मिल रहा है. PM ने कहा कि मुझे जय जयकार की जरूरत नहीं है.

पीएम मोदी (फोटो - PTI) पीएम मोदी (फोटो - PTI)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नई दिल्ली में कंज्यूमर प्रोटेक्शन पर आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. पीएम ने यहां कहा कि हमारी सरकार ने जीएसटी को लागू किया है, इससे कारोबारियों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. जिससे सामान के दामों में कमी आएगी और लोगों को फायदा मिलेगा. जीएसटी से मध्यम और गरीब लोगों को फायदा होगा. जीएसटी से सभी छिपे टैक्स लगने बंद हो गए हैं.

Advertisement

PM बोले कि जीएसटी आने के बाद देश में एक नए बिजनेस कल्चर की शुरुआत हुई है. आधार कार्ड की वजह से लोगों को उनका अधिकार मिल रहा है. PM ने कहा कि मुझे जय जयकार की जरूरत नहीं है.

मोदी ने कहा कि हमारी सरकार 2022 तक सभी को घर देने की योजना बनाई है, ये योजना पर एक प्लान के तहत काम किया जा रहा है. हम लोग 24 घंटे बिजली देने पर भी काम कर रहे हैं. मोदी बोले कि हमारी सरकार ने जरूरतमंद दवाईयों के दामों में 85 फीसदी तक की कटौती की.

PM ने कहा कि सरकार ने उज्जवला स्कीम चलाई जिससे LED बल्ब के दामों में कमी आई. एलईडी बल्ब के दाम को हम 350 रुपए से 50 रुपए तक ले आए, जिससे लगभग 20,000 करोड़ रुपए बचाए गए हैं. सरकार की प्राथमिकता उपभोक्ता को ताकत देने की है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement