Advertisement

PM Modi Interview: घर बनाने वालों को देना चाहते थे जीएसटी में बड़ी राहत: मोदी

पीएम ने कहा कि देश के लिए जीएसटी एक नया और व्यापक टैक्स सुधार है. देश में जहां पूर्व में 30-40 फीसदी की दर से दर्जनों तरह के टैक्स लगाए जाते थे और इसके साथ कई छिपे हुए टैक्स भी लगते थे, जीएसटी ने इस प्रणाली को पूरी तरह से खत्म कर दिया है. मौजूदा समय में देश में 300 से अधिक उत्पादों और सेवाओं पर शून्य जीएसटी है और इससे आम आदमी को बड़ा राहत पहुंच रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो-रॉयटर्स) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो-रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

केन्द्र सरकार आम आदमी को बड़ी राहत पहुंचाने के लिए घर बनाने में  इस्तेमाल होने वाले उत्पादों पर रेस्तरां की तर्ज पर 5 फीसदी की दर से जीएसटी लगाने की पक्षधर है. इस खुलासे के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने माना है कि जीएसटी लागू करने से देश में छोटे कारोबारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है.

जीएसटी से कारोबारियों को हुई दिक्कत पर सफाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि किसी बड़े आर्थिक सुधारों को लागू करने पर शुरुआती दिनों में अर्थव्यवस्था में दबाव देखना स्वाभाविक है. मोदी ने कहा कि ठीक इसी तरह 1991 में जब डॉ. मनमोहन सिंह देश के वित्त मंत्री थे और देश ने उदार नीति की तरफ कदम बढ़ाया तब शुरुआती दिनों में देश की जीडीपी को 2 फीसदी से अधिक का नुकसान हुआ लेकिन समय के साथ न सिर्फ इस नुकसान की भरपाई हुई बल्कि देश की जीडीपी ने तेज रफ्तार से आगे की दिशा में बढ़ना शुरू किया.

Advertisement

न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में पीएम ने कहा कि उनकी सरकार हाल में जीएसटी में बदलाव कर आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए घर बनाने में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं पर रेस्तरां के तर्ज पर महज 5 फीसदी टैक्स लगाने का बदलाव लाना चाहती थी. लेकिन केन्द्र सरकार अपने अधिकार क्षेत्र से इस काम को पूरा नहीं कर सकी और फिलहाल यह मामला जीएसटी काउंसिल के पास है.

पीएम ने कहा कि देश के लिए जीएसटी एक नया और व्यापक टैक्स सुधार है. देश में जहां पूर्व में 30-40 फीसदी की दर से दर्जनों तरह के टैक्स लगाए जाते थे और इसके साथ कई छिपे हुए टैक्स भी लगते थे, जीएसटी ने इस प्रणाली को पूरी तरह से खत्म कर दिया है. मौजूदा समय में देश में 300 से अधिक उत्पादों और सेवाओं पर शून्य जीएसटी है और इससे आम आदमी को बड़ा राहत पहुंच रही है.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि चूंकि जीएसटी पूरी तरह से एक टेक्नोलॉजी आधारित टैक्स व्यवस्था है लिहाजा छोटे कारोबारियों को इसे आत्मसात करने में दिक्कतें हुई हैं. लेकिन इसके लिए भी लगातार कोशिशें जारी हैं और जल्द सभी दिक्कतों को दूर कर इसे आदर्श स्थिति में पहुंचा दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement