Advertisement

बड़गाम में गृह मंत्री ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, शहीद की अर्थी को दिया कंधा

PM Modi homage to Pulwama attack martyrs पुलवामा में गुरुवार को हुए हमले में शहीद जवानों को दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे.

गृह मंत्री ने शहीद की अर्थी को दिया कंधा (फोटो-ANI) गृह मंत्री ने शहीद की अर्थी को दिया कंधा (फोटो-ANI)
मंजीत नेगी
  • नई दिल्‍ली,
  • 15 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

पुलवामा में गुरुवार को हुए हमले में शहीद जवानों को दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल होंगे. एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दिए जाने के बाद पार्थिव शरीर यहीं से शहीदों के गृहनगर भेजे जाएंगे.

इससे पहले बड़गाम में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए शहीदों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही शहीद की अर्थी को अपना कंधा भी दिया. हमले के बाद राजनाथ सिंह दोपहर 2 बजे के बाद श्रीनगर पहुंचे. उनके साथ राज्य के राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी मौजूद थे और उन्होंने भी श्रद्धांजलि दी.

Advertisement

 आज गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से वायुसेना के विशेष विमान सी-17 ग्लोब मास्टर श्रीनगर के लिए रवाना हो चुका है. इसी विशेष विमान से शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को पालम एयरपोर्ट पर लाया जाएगा.

बता दें कि पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 37 शहीद जवानों में उत्तर प्रदेश से सर्वाधिक जवान हैं. इसके बाद राजस्थान और पंजाब से हैं. इस हमले में शहीद जवानों के शव क्षत-विक्षत हो चुके हैं. जिस वजह से उनकी पहचान में परेशानी आ रही है.

सूत्रों के मुताबिक,ऐसे 6 से 7 जवानों के शवों की पहचान अब भी नहीं हो पाई है. प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर सीसीएस बैठक के बाद 12 बजे गृह मंत्री और सीआरपीएफ के डीजी श्रीनगर के लिए एक ही विमान से रवाना हो गए और वह दोपहर बाद वहां पहुंच गए. उनके साथ ही एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) के विशेषज्ञों की टीम भी विशेष विमान से मौके पर लिए रवाना की जाएगी.

Advertisement

बता दें कि पुलवामा में हमले वाली जगह पर शुक्रवार को बारिश हो रही है. सबूतों को बचाने के लिए मौका-ए-वारादात को प्लास्टिक से ढक दिया गया है. मौके पर सेना के जवानों ने रातभर पहरा दिया. इस वक्त वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement