Advertisement

अधीर के 'किसने किया' के जवाब में मोदी ने याद दिलाई इमरजेंसी, पूछा- किसने किया?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान इशारों-इशारों में अधीर रंजन चौधरी को जवाब दिया. उन्होंने इंदिरा गांधी के शासन काल को याद करते हुए कहा कि आज 25 जून है. इसके बाद लोकसभा में भाजपा सांसदों का शोर सुनाई देने लगा. फिर मोदी ने इमरजेंसी की याद दिलाई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सबसे पहले देश की जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि हमारे देश के महापुरुषों ने सशक्त और सुरक्षित राष्ट्र का सपना देखा है. उसे पूरा करने के लिए हम सबको आगे मिलकर बढ़ना होगा. देश की प्रगति में सबका योगदान है.

पीएम मोदी ने कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी की ओर इशारा करते हुए कहा कि कुछ लोग पूछते हैं कि ये किसने किया, ये किसने किया. उन्होंने इंदिरा गांधी के इमरजेंसी की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम बताते हैं कि आज 25 जून है. आपको याद होगा 25 जून की वो रात जब देश की आत्मा को कुचल दिया गया था. भारत में लोकतंत्र संविधान से नहीं हमारी आत्मा से पैदा हुआ है. देश के मीडिया को दबोच दिया गया. देश के महापुरुषों को सलाखों के पीछ बंद कर दिया गया. सिर्फ इसलिए कि किसी की सत्ता नहीं चली जाए.

Advertisement
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को टिप्पणी की थी कम से कम भाजपा सदस्य यह नहीं कह सकते कि 'इंडिया इज इंदिरा, इंदिरा इज इंडिया'. इसी के जवाब में मोदी ने इशारों-इशारों में इमरजेंसी की याद दिलाई और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल को याद दिलाया. मोदी ने कहा कि 2004 से पहले अटल जी की सरकार थी. 2004 से 2014 तक कभी भी उस सरकार के कार्यों के योगदान को याद नहीं किया गया.

उन्होंने कहा कि शायद मैं पहला प्रधानमंत्री हूं जो कह रहा हूं कि आजादी के बाद से अब तक देश में जितने भी प्रधानमंत्री हुए, देश को आगे ले जाने में उन सभी का योगदान है. आपको बता दें कि अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था. बाद में उन्होंने यह कहकर माफी मांग ली थी कि उनकी हिन्दी अच्छी नहीं है. उन्होनें इंदिरा और मोदी की तुलना कहते हुए ये आपत्तिजनक बात कही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement