Advertisement

पार्टी नेताओं को पीएम की सीख, कहा- महत्वाकांक्षी होना अच्छा लेकिन...

सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी ने बेहतर समन्वय पर जोर देते हुए कहा कि संगठन, पार्टी और सरकार को एक साथ, एक दिशा में देखते हुए काम करने चाहिए.

पीएम मोदी पीएम मोदी
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

फरीदाबाद के सूरजकुंड में पिछले तीन दिनों से बीजेपी के सभी प्रदेशों के संगठन मंत्री और संघ से बीजेपी में आए फुलटाइम प्रचारकों की बैठक चल रही हैं. मंगलवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी संगठन मंत्रियों और संघ से बीजेपी में आए फुलटाइम प्रचारकों के साथ डिनर पर मुलाकात की.

पीएम ने दी सीख
सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी ने बेहतर समन्वय पर जोर देते हुए कहा कि संगठन, पार्टी और सरकार को एक साथ, एक दिशा में देखते हुए काम करने चाहिए. तालमेल और विकास का एजेंडा सरकार, पार्टी और संघ को एक धागे में पिरोएगा. पीएम मोदी ने हाल में गोवा में संघ के प्रांत प्रचारक रहे वेलिंगकर की चुनाव लड़ने की घोषणा के संदर्भ में बिना घटना का नाम लिए टिप्पणी की कि महत्वाकांक्षी होना अच्छा है, लेकिन महत्वाकांक्षाएं पार्टी या सरकार या संगठन पर सवाल खड़े करें तो वो गलत है.

Advertisement

संगठन मजबूत करने पर जोर
दूसरी तरफ संघ के दो बड़े नेता महासचिव भैय्याजी जोशी और संयुक्त महासचिव कृष्ण गोपाल ने बीजेपी में काम कर रहे अपने पूर्णकालिक स्वयंसेवकों को आगामी चुनावों को सरकार व संगठन के लिए चुनौती बताते हुए युद्ध स्तर पर मिलकर काम करने की लिए हिदायत दी. बैठक के आखिरी दिन मंगलवार को बीजेपी के सभी महासचिवों को भी बुलाया गया, ताकि संगठन मंत्रियों के साथ-साथ संघ से आए प्रचारकों के साथ भी बेहतर तालमेल बने. वैसे भी बीजेपी अध्यक्ष ने अपने सभी महासचिवों से कहा है कि वो तीन राज्यों की बीजेपी इकाई के साथ मिलकर संगठन कैसे मजबूत किया जाए उस पर काम करें.

अगले साल होने वाले चुनावों पर नजर
बीजेपी में संघ से आए संगठन मंत्रियों और प्रचारकों को संगठन की रीढ़ माना जाता हैं. देशभर में संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी इन्हीं लोगों पर और प्रचारकों पर होती है. इसलिए बैठक में उनके साथ संगठनात्मक कामकाज की समीक्षा की और भविष्य संगठन को कैसे आगे बढ़या जाए इस पर व्यापक चर्चा हुई. सूत्रों की मानें तो अगले साल होने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए कई प्रदेश के संगठन मंत्रियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement