Advertisement

लोग बहुत जल्द कर्नाटक सरकार को सबक सिखाएंगे: कार्यकर्ताओं से बोले PM मोदी

पीएम मोदी( Prime minister Narendra Modi) ने कर्नाटक की कुमारस्वमी सरकार पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक और देश की जनता उन्हें और उनके कार्यों को देख रही है. लोग बहुत ही जल्द सत्ता में बैठे लोगों को कुशासन का सबक सिखाएंगे.

पीएम मोदी (फाइल फोटो) पीएम मोदी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कर्नाटक के बेलागावी, बीदर, दावणगेरे, धारवाड़ तथा हवेरी के बूथ कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने कर्नाटक की कुमारस्वमी सरकार पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक और देश की जनता उन्हें और उनके कार्यों को देख रही है. लोग बहुत ही जल्द सत्ता में बैठे लोगों को कुशासन का सबक सिखाएंगे.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि जब लोग हमारे पास आते हैं, तो हम उनका स्वागत खुले हाथों और खुले दिमाग के साथ करते हैं. महान कार्य करने के लिए किसी आईडी की जरूरत नहीं होती. बीजेपी में पेशेवरों का आना स्वाभाविक है क्योंकि बीजेपी का परिवार नियंत्रित नहीं है और यह विकास के लिए खड़ा है.

पीएम मोदी ने किसानों को लेकर भी कर्नाटक सरकार पर हमला बोला. उन्होंने  कहा कि किसान लोगों का ध्यान चाहते हैं. लेकिन जो लोग सत्ता में हैं वे अहंकार में हैं. क्या हमारी पार्टी किसानों की आवाज बन सकती है. गरीब लोग भी ध्यान चाहते हैं. लेकिन सत्ता में बैठे लोग सिर्फ कैबिनेट बर्थ में रूचि रखते हैं. क्या हमारी पार्टी गरीबों की आवाज बन सकती है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग देश में घूमकर किसानों के लिए कार्यों का श्रेय लेते हैं. क्या वे कर्नाटक में किसानों की आत्महत्या का भी श्रेय लेंगे. जो लोग सत्ता में होते हैं वे लोगों की भलाई में रुचि नहीं रखते. ऐसे में कार्यकर्ताओं की ड्यूटी है कि वे लोगों की आवाज बने. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement