Advertisement

2019 चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी ने सांसदों को नाश्ते पर बुलाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र और गोवा के सभी बीजेपी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को बीते रोज (गुरुवार) के दिन नाश्ते पर बुलाया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुलाकात के दौरान महाराष्ट्र और गोवा के सांसदों से कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अब दो साल से भी कम का समय रह गया है. ऐसे में सारे सांसद अपने-अपने क्षेत्र में जा कर जनता को बतावें कि उनकी सरकार ने जो वादे किए थे.

पीएम मोदी प्रतीकात्मक तस्वीर पीएम मोदी प्रतीकात्मक तस्वीर
विष्णु नारायण/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 3:22 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र और गोवा के सभी बीजेपी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को बीते रोज (गुरुवार) के दिन नाश्ते पर बुलाया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुलाकात के दौरान महाराष्ट्र और गोवा के सांसदों से कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अब दो साल से भी कम का समय रह गया है. ऐसे में सारे सांसद अपने-अपने क्षेत्र में जा कर जनता को बतावें कि उनकी सरकार ने जो वादे किए थे. उनमें से कितने वादे तीन साल के भीतर पूरे हो गए.

Advertisement

पीएम मोदी ने सांसदों से एक बात ध्यान रखने को कहा कि वे जनता से कोई नया वादा न करें. साथ ही कहा कि केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं के बारे में जनता को बताया जाए. वे अब सारा फोकस 2019 के लोकसभा चुनाव की ओर ले जाए. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी संसद के इस मानसून सत्र में उतर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, राजस्थान और गुजरात के बीजेपी के सांसदों को नाश्ते पर बुलाकर मीटिंग कर चुके हैं.

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले एक साल से संसद सत्र में सभी राज्यों के बीजेपी सांसदों को राज्यवार नाश्ते पर बुलाकर मीटिंग ले रहे हैं. इसमें वे केंद्र सरकार और उनके राज्य सरकारों के बारे में फीडबैक लेते हैं. केंद्र सरकार की योजनाओं का फायदा जनता तक कैसे पहुंचाया जाए इसके रोड मैप पर भी प्रेजेंटेशन देते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement