Advertisement

जाति के जहर को खत्म करना होगा, देश को बांट रहे हैं कुछ लोगः PM मोदी

मोदी ने आगे कहा, विवेकानंद एक योद्धा सन्यासी थे. उन्होंने जातिगत भेदभाव के खिलाफ आवाज बुलंद की थी. उन्होंने लोगों को दो टूक कहा, ज्ञान में तुमसे कोई आगे नहीं है, लेकिन व्यवहार के मामले में भी तुमसे कोई निकृष्ट नहीं होगा.

पीएम नरेंद्र मोदी पीएम नरेंद्र मोदी
रणविजय सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कर्नाटक के बेलगाम में आयोजित सर्वधर्म सभा को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोध‍ित किया. उन्होंने कहा, 'कुछ लोग देश को बांटने का काम कर रहे हैं, लेकिन हमारे देश के नौजवान उनको कड़ी चुनौती दे रहे हैं. हमारे देश के युवा बहकावे में नहीं आने वाले.' 

हमें जाति के जहर को खत्म करना होगा

मोदी ने आगे कहा, 'विवेकानंद एक योद्धा सन्यासी थे. उन्होंने जातिगत भेदभाव के खिलाफ आवाज बुलंद की थी. उन्होंने लोगों को दो टूक कहा, ज्ञान में तुमसे कोई आगे नहीं है, लेकिन व्यवहार के मामले में भी तुमसे कोई निकृष्ट नहीं होगा. हमें भी जाति के जहर को खत्म करना होगा.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'ये हमारे समाज की विशेषता है कि जब भी हमारे समाज में कोई बुराई आयी है तो सुधार का काम समाज के बीच में किसी न किसी ने शुरू किया है. ऐसे महान समाजसुधारकों ने जन सेवा को केंद्र में रखा है.'

'देश की सेवा में जुटा हर व्यक्ति स्वामी विवेकानंद का छोटा रूप'

मोदी ने कहा, 'देश की सेवा में जुटा हुआ हर व्यक्ति आज स्वामी विवेकानंद का एक छोटा रूप ही तो है, जो दलित, पीड़ित, शोषित, वंचितों के लिए काम कर रहा है, वही तो विवेकानंद के सपनों को पूर्ण करने वाला सिपाही है.'

मोदी ने कहा, 'भारत के एक रूप थे विवेकानंद , भारत के सुख-दुःख को अपना सुख मानने वाले महान पुरुष थे विवेकानंद. विवेकानंद को मानना है तो भीतर से जाति का द्वेष, जाति-भेद का ज़हर खत्म करना होगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement