Advertisement

उपवास से पहले सांसदों से बोले PM- क्षेत्र की समस्याएं जनता के बीच उठाएं

नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी
नंदलाल शर्मा/हिमांशु मिश्रा/शरत कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल को बीजेपी सांसदों के उपवास से पहले पार्टी नेताओं को संबोधित कर रहे हैं. ऑडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से नेताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि क्षेत्र की जो समस्याएं संसद में उठानी थी, उसे अब जनता में उठाएं.

प्रधानमंत्री के संबोधन को बीजेपी सांसद अपने मोबाइल और अन्य ऑडियो उपकरणों के माध्यम से सुन रहे हैं. राजस्थान के नोहर बीजेपी विधायक अभिषेक मातोरिया ने प्रधानमंत्री का संबोधन अपने मोबाइल पर सुना.

Advertisement

प्रधानमंत्री की सांसदों के साथ यह बातचीत जमीनी स्तर पर पार्टी संचालन का डायरेक्ट फीडबैक लेने और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई बड़ी योजनाओं के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए है.

2019 के चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोशिश इस प्रकार से अभियान शुरू करने की है, जिससे जन प्रतिनिधियों के माध्यम से सीधे फीडबैक लिया जा सके.

इससे पहले बीजेपी स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं से बात की थी.

सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 22 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बार फिर पार्टी के जनप्रतिनिधियों से बात करेंगे.

सांसदों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने के लिए सरकार ने कई काम किए हैं. उन्होंने कहा कि गुरुवार को होने वाले उपवास में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बुलाइए और जो बातें और समस्या संसद में नहीं उठा पाए, उसको सबके सामने रखिए.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें जनता के बीच जाकर स्वच्छता के लिए उनको प्रोत्साहित करना चाहिए, स्वच्छता के लिए मानसिकता बदलने की जरूरत है. मोदी ने सांसदों से क्षेत्र की जनता को नमो ऐप डाउनलोड कराने का भी आग्रह किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement