Advertisement

बाढ़ से बिहार बेहाल, PM मोदी ने की नीतीश से बात, बोले- देते रहेंगे मदद

बिहार बाढ़ से बेहाल है. बाढ़ की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से बात की है. पीएम ने नीतीश कुमार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-PTI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:14 PM IST

बिहार में बाढ़ की हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से बात की है. पीएम मोदी ने दोनों ही नेताओं से बातचीत की ये जानकारी ट्वीट कर दी.

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की गई है. केंद्र सरकार बाढ़ प्रभावितों की मदद करने के लिए राज्य सरकार के साथ काम कर रही है और हम सभी आवश्यक सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे.

Advertisement

बता दें कि बिहार में बाढ़ से हालात खराब हैं. यहां की कई सड़कें पानी से लबालब भरी हैं तो खेत जलमग्न हो गए हैं. घरों के भीतर पानी बह रहा है तो बाजार और गलियां बंद हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोग या तो ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं या फिर अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं. अब तक बाढ़ से 127 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 82 लाख 83 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.

बिहार के उत्तरी हिस्से के 13 जिलों में बाढ़ का कहर अब भी जारी है. नदियों के जलस्तर में सोमवार को कमी आई है, जिससे कई क्षेत्रों से बाढ़ का पानी उतरा है. लेकिन कई नए इलाकों में बाढ़ का पानी फैल गया है.

इस बीच, समस्तीपुर-दरभंगा रेल मार्ग पर बाढ़ का पानी आ जाने से इस रेलखंड पर दूसरे दिन सोमवार को भी रेलगाड़ियों का परिचालन ठप है. राज्य में कई प्रमुख नदियां अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जल संसाधान विभाग के मुताबिक कई क्षेत्रों में प्रमुख नदियों के जलस्तर में कमी आई है, लेकिन अब भी नदियां विभिन्न स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

Advertisement

विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "बागमती नदी कटौंझा, हायाघाट और बेनीबाद में खतरे के स्थान से ऊपर बह रही है जबकि बूढ़ी गंडक रोसड़ा रेल पुल के पास खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इसके अलावा कमला बलान झंझारपुर पुल के पास खतरे के निशान से ऊपर है. अधवारा समूह की नदियां और खिरोई नदी भी कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है."

इस बीच, पूर्व-मध्य रेलवे के हायाघाट रेलवे स्टेशन के नजदीक बागमती नदी पर बने रेल पुल पर बाढ़ के पानी के दबाव के कारण दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड पर दूसरे दिन भी रेलगाड़ियों का परिचालनप ठप है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement