Advertisement

सांसदों से बोले PM मोदी, बजट की खूबियां सोशल मीडिया से जन-जन तक पहुंचाएं

पीएम मोदी ने बैठक में इस बजट को सबका साथ सबका विकास का एक डॉक्यूमेंट बताया. उन्होंने आयुष्मान भारत बीमा योजना को दुनिया का सबसे बड़ा बीमा बताया. पीएम ने सभी सांसदों को बजट को आम लोगों तक पहुंचाने को कहा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अशोक सिंघल/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST

मोदी सरकार अपने आखिरी पूर्णकालिक बजट को आम जन तक पहुंचाने के लिए अभियान चलाएगी. पीएम मोदी ने आज संसदीय दल की बैठक में बजट को ‘सबका साथ सबका विकास’ का डॉक्यूमेंट बताते हुए अपने सभी सांसदों से कहा है कि वे इसकी खूबियों के बारे में जन-जन को बताएं. पीएम ने इस काम के लिए बाकायदा सभी सांसदों को निर्देश भी दिया कि वे इस काम के लिए सोशल मीडिया का भरपूर प्रयोग करें.

Advertisement

अमित शाह ने पीएम मोदी और वित्त मंत्री को दी बधाई

बजट सत्र के बाद आज भाजपा ने संसदीय दल की बैठक की. शाम साढ़े पांच बजे संसद भवन की लाइब्रेरी में शुरू हुई बैठक दो घंटे से भी ज्यादा समय तक चली. बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री ने बताया कि ऐतिहासिक बजट के बाद हुई इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को बजट के लिए बधाई दी.

बजट ‘सबका साथ सबका विकास’ का डॉक्यूमेंट

इसमें वित्त मंत्री ने बजट की बारीकियों पर सभी सदस्यों को बताया. पीएम मोदी ने बैठक में इस बजट को सबका साथ सबका विकास का एक डॉक्यूमेंट बताया. उन्होंने आयुष्मान भारत बीमा योजना को दुनिया का सबसे बड़ा बीमा बताया. पीएम ने सभी सांसदों को बजट को आम लोगों तक पहुंचाने को कहा.

Advertisement

(यहां पढ़ें वित्त मंत्री अरुण जेटली का पूरा बजट भाषण)

प्रेस वार्ता और सोशल मीडिया से बताएं खूबियां

पीएम ने सभी सांसदों से इस बजट को प्रेस वार्ता और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का अभियान चलाने को कहा है. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बैठक में बजट में आम जनता से जुड़ी घोषणाओं की बारीकियों के बारे में बीजेपी सांसदों को समझाया, ताकि सांसद जनता को बेहतर तरीके से बजट के फायदों को बता सके. संसदीय कार्यमंत्री ने बताया कि बीजेपी सांसद चिंतामणि वांगा के निधन की वजह से कल लोकसभा की कार्यवाही नहीं होगी.

बजट में सरकार ने किसानों के लिए खोला खजाना

गौरतलब है कि आज वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आम बजट में किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर अपना खजाना खोल दिया. हालांकि मध्यम वर्ग के लिए इस बजट में कुछ खास नहीं मिला है.

टैक्स के मोर्चे पर भी राहत नहीं

केंद्र सरकार ने आम बजट में टैक्स के मोर्चे पर भी कोई राहत नहीं दी है. आम आदमी को उम्मीद थी कि उसे इस बजट में टैक्स के मोर्चे पर कम से कम 50 हजार रुपये की राहत मिलेगी. लेक‍िन सरकार ने इसमें कोई बदलाव नहीं किया है और इन्हें पुराने टैक्स स्लैब में ही रखा है.  

Advertisement

ये है टैक्स रेट

मौजूदा समय में आपको आपकी इनकम के मुताबिक 5 से 30 फीसदी तक टैक्स चुकाना पड़ता है.  वित्त वर्ष 2018-19 के लिए अगर आपकी इनकम 2.5 लाख रुपये तक है, तो कोई टैक्स नहीं देना होगा. 2.5 से 5 लाख पर 5 फीसदी, 5 लाख-10 लाख पर 20 फीसदी और 10 लाख से अध‍िक पर आपको 30 फीसदी टैक्स देना पड़ता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement