Advertisement

PM नरेंद्र मोदी फिर पहुंचे AIIMS, लिया पूर्व पीएम वाजपेयी की सेहत का जायजा

पूर्व पीएम वाजपेयी के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में अस्पताल की ओर से कोई ताजा बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन पिछले हफ्ते सूत्रों ने कहा था कि उनकी हालत में कुछ सुधार हो रहा है जबकि वह अब भी कार्डियो थोरेसिक सेंटर के गहन चिकित्सा कक्ष में हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, फाइल फोटो (Getty Images) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, फाइल फोटो (Getty Images)
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2018,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत का जायजा लेने रविवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचे. एम्स सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी रात करीब नौ बजे अस्पताल आए और 15-20 मिनट तक यहां रुके रहे.

पूर्व पीएम वाजपेयी के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में अस्पताल की ओर से कोई ताजा बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन पिछले हफ्ते सूत्रों ने कहा था कि उनकी हालत में कुछ सुधार हो रहा है जबकि वह अब भी कार्डियो थोरेसिक सेंटर के गहन चिकित्सा कक्ष में हैं. किडनी में संक्रमण, छाती में संकुलन और पेशाब कम होने के चलते 93 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता वायपेयी को बीते 11 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री जेपी, बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत कई हस्तियों ने एम्स जाकर वाजपेयी के सेहत का जायजा लिया था.

पूर्व प्रधानमंत्री वायपेयी के एम्स में भर्ती होने के बाद अस्पताल की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है. लगातार वीवीआई लोगों के आने की वजह से पुलिस ने सुरक्षा को और चौकस कर दिया है.

बता दें कि 93 वर्षीय अटल बिहारी वाजपेयी डिमेंशिया नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. वे 2009 से ही व्हीलचेयर पर हैं. कुछ समय पहले भारत सरकार ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया.

अटल बिहारी वायपेयी 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में लखनऊ से लोकसभा सदस्य चुने गए थे. वह बतौर प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूर्ण करने वाले पहले और अभी तक एकमात्र गैर-कांग्रेसी नेता हैं. 25 दिसंबर, 1924  में जन्मे वाजपेयी ने भारत छोड़ो आंदोलन के जरिए 1942 में भारतीय राजनीति में कदम रखा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement