Advertisement

मोदी के योग गुरु ने कहा-कर्म योग के कारण पीएम हैं इतने चुस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग गुरू एच.आर. नागेन्द्र ने कहा है कि मोदी नियमित कर्म योग के कारण ही अपना काम पूरी क्षमता से कर पाते हैं.

पीएम मोदी के योग गुरु एच आर नागेन्द्र पीएम मोदी के योग गुरु एच आर नागेन्द्र
जावेद अख़्तर
  • जोधपुर ,
  • 13 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग गुरू एच.आर. नागेन्द्र ने कहा है कि मोदी नियमित कर्म योग के कारण ही अपना काम पूरी क्षमता से कर पाते हैं. उन्होंने कहा की मोदी रोज सुबह योग करते हैं, विशेष रूप से कर्म योग का अभ्यास करते हैं, इसी कारण वह काम से जुड़े तनाव से मुक्त रहते हैं और अपने कार्य पर ध्यान दे पाते हैं.

Advertisement

योग गुरु नागेन्द्र ने कहा कि उन्होंने 1990 के दशक में मोदी को योग सिखाया और तब से वह लगातार योग करते हैं. उन्होंने कहा कि यह नियमित योगाभ्यास का ही नतीजा है कि बतौर प्रधानमंत्री मोदी अपना काम प्रभावी तरीके से और बिना थके हुए कर पा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement