Advertisement

कांग्रेस में इमरजेंसी की सोच, पीएम मोदी के गांधी परिवार पर ये 10 वार

आपातकाल के 43 साल पूरे होने पर मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उनके निशाने पर कांग्रेस कम गांधी परिवार ज्यादा था. उन्होंने कहा कि इस देश में जब भी एक परिवार को अपनी कुर्सी जाने का खतरा लगने लगा तो उन्होंने देश को मुसीबत में डाल दिया. पीएम मोदी ने कहा कि इमरजेंसी कांग्रेस का पाप है, और इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अमित कुमार दुबे
  • मुंबई,
  • 26 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

आपातकाल के 43 साल पूरे होने पर मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उनके निशाने पर कांग्रेस कम गांधी परिवार ज्यादा था. उन्होंने कहा कि इस देश में जब भी एक परिवार को अपनी कुर्सी जाने का खतरा लगने लगा तो उन्होंने देश को मुसीबत में डाल दिया. पीएम मोदी ने कहा कि इमरजेंसी कांग्रेस का पाप है, और इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है.

Advertisement

कार्यक्रम में मोदी के संबोधन के मुख्य अंश:

1. इमरजेंसी कांग्रेस का पाप है और ये पाप जानबूझकर किया गया. कांग्रेस की मानसिकता में आज भी बदलाव नहीं आया है.

2. इस पाप को करने वाली कांग्रेस पार्टी और उस समय की सरकार की अलोचना करने के लिए केवल कालादिन नहीं मनाते, हम देश की वर्तमान और भावी पीढ़ी को जागरूक करना चाहते हैं, हम खुद को संविधान के प्रति सजग रखने के लिए इसका स्मरण करते हैं.

3. जिसने परधीनता देखी नहीं है, ना जानने की कोशिश की, इतिहास में भी खोजने की कोशिश नहीं की. उनके सामने आजादी की कितनी की भी बातें की जाए तो वो उसे अनुभव नहीं कर सकते.

4. एक परिवार के लिए संविधान का दुरुपयोग हुआ, हर किसी को मीसा का डर दिखाया जाता था. सत्ता सुख के लिए देश को जेलखाना बना दिया.

Advertisement

5. स्वयं सुख के लिए स्वयं के दल को तबाह कर दिया. उसी दिन साफ हो गया था कि इनके लिए लोकतंत्र, संविधान, नियम, कानून, परंपरा सब बेकार है.

6. संविधान समर्पित लोगों को मुसीबतें झेलनी पड़ी. देश की न्यायपालिका को भयभीत कर दिया गया था, महाभियोग के नाम पर जजों को डराया गया. एक परिवार के लिए इस देश की न्यायपालिका की गरिमा पर भी चोट किया गया.

7. परिवार भक्ति के लिए देश को जेल बना दिया. जो परिवार के लिए अनुकुल था वो सब हुआ. परिवार के लिए समर्पित लोगों की पांच उंगलियां घी में थी.

8. पंचायत से संसद तक एक ही पार्टी का कब्जा था, कांग्रेस के नामदार के लोग कहते थे, हम जो चाहें कर सकते हैं, क्योंकि हम तो नामदार हैं.

9. किसी ने सोचा नहीं होगा कि इस परिवार पर भ्रष्टाचार के केस दर्ज होंगे और जमानत पर बाहर रखना पड़ेगा. कुर्सी जाने की डर से कांग्रेस लोगों को भय दिखाती है.

10. कांग्रेस की मानसिकता से अभी आपातकाल वाली सोच नहीं गई है. 400 से 44 पर आने के बाद EVM पर सवाल उठने लगे. चुनाव आयोग को कठघरे में खड़ा किया जाने लगा. यही परिवार पार्टी की सोच है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement