Advertisement

पद्म पुरस्कारों के लिए अब ऑनलाइन करिए सिफारिशः PM मोदी

रोजगार के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने कहा कि इस देश में दलाली भी एक बड़ा रोजगार है. और जो लोग इस धंधे में हैं, उनको भी अपना रोजगार देखना है. अब चूंकि बहुत कुछ बंद हो रहा है तो वही लोग आज ज्यादा रोजगार पर चिल्ला रहे हैं.

नीति आयोग के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नंदलाल शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 17 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

प्रवासी भारतीय केंद्र में आयोजित नीति आयोग के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा करते हुए कहा कि अब कोई भी पद्म पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन नाम की सिफारिश कर सकता है. हमारा प्रयास न्यू इंडिया बनाने का है लेकिन हर नागरिक भारत को समृद्ध बनाने और बदलाव लाने में योगदान दे सकता है.

युवा सीईओ और स्टार्ट अप्स को संबोधित करते हुए मोदी ने पिछली सरकारों पर निशाना साधा और कहा कि हमारे देश में पद्म अवॉर्ड पहले कैसे मिलते थे आपको पता ही होगा. मोदी ने ऐलान करते हुए कहा कि हमने एक छोटा सा सुधार किया है. अब कोई भी पद्म अवॉर्ड के लिए किसी भी व्यक्ति की सिफारिश कर सकता है. अब समाज के अनजाने नायकों को पहचान मिल रही है.

Advertisement

रोजगार का रोना रो रहे हैं दलाल

रोजगार के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने कहा कि इस देश में दलाली भी एक बड़ा रोजगार है. और जो लोग इस धंधे में हैं, उनको भी अपना रोजगार देखना है. अब चूंकि बहुत कुछ बंद हो रहा है तो वही लोग आज ज्यादा रोजगार पर चिल्ला रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि दलाल इस सरकार से बाहर हैं और इस वजह से सबसे ज्यादा नाखुश वही हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भ्रष्टाचार को संस्थागत बना दिया गया. बदलाव का समय आ गया है और दलाली का समय खत्म हो गया है.

मोदी ने कहा कि मैं जिन लोगों से मिल रहा हूं वे नौजवान हैं और सरकार में नीतियां बनाने वाले लोग वरिष्ठ हैं. मैं चाहता हूं कि न्यू इंडिया के लिए युवा और वरिष्ठ मिलकर काम करें. हर नागरिक देश के लिए योगदान दे सकता है और विकास के लिए हम इसे और बढ़ाना चाहते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इनोवेशन ही जीवन है. जब इनोवेशन नहीं होगा, तो गतिहीनता होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement