Advertisement

विपक्षी एकजुटता पर मोदी का वार, जनता से बोले- 'देख लें इधर कौन है और उधर कौन'

बीते कुछ दिनों में जिस तरह विपक्ष ने मोदी को घेरने की कोशिश की है, इस पर उन्होंने आज पलटवार किया और 2019 तक का संदेश दे डाला.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया. इस दौरान बागपत में पीएम मोदी ने रैली को भी संबोधित किया. मोदी ने इस दौरान कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि इन लोगों को कभी भी लोकतंत्र पर विश्वास नहीं रहा, पिछले चार साल में ऐसा हमें बार-बार देखने को मिला है. बीते कुछ दिनों में जिस तरह विपक्ष ने मोदी को घेरने की कोशिश की है, इस पर उन्होंने आज पलटवार किया और 2019 तक का संदेश दे डाला.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट-ईवीएम-चुनाव आयोग पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की सर्वोच्च अदालत पर इन लोगों ने विश्वास का संकट खड़ा किया, देश के चुनाव आयोग और ईवीएम को भी इन्होंने शक के दायरे में खड़ा किया. यही नहीं बल्कि आरबीआई, सीबीआई, ईडी को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं और आज इन्हें देश का मीडिया भी पक्षपाती नज़र आ रहा है.

देख लें कि उधर कौन है और इधर कौन है

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर कोई वैश्विक एजेंसी आज नई सरकार की तारीफ करती है तो ये पार्टियां डंडा लेकर उनके पीछे दौड़ने लगती है. उन्होंने कहा कि अगर विदेश से आया कोई मेहमान सरकार की तारीफ करता है तो ये उसकी भी कमियां निकालते हैं.

उन्होंने कहा कि मोदी के विरोध में ये लोग देश का विरोध करेंगे मैंने ऐसा नहीं सोचा था. पीएम ने कहा कि आप देख लीजिए कि उस तरफ कौन है और इस तरफ कौन है. उनके लिए उनका परिवार ही देश है, लेकिन मेरे लिए मेरा देश ही मेरा परिवार है. देश के 125 करोड़ मेरे परिवार के सदस्य हैं.

Advertisement

सिर्फ झूठ फैलाती है कांग्रेस

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश के लोग देख रहे हैं कि अपने सियासी फायदे के लिए ये लोग सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भी खुलेआम झूठ बोल जाते हैं. उन्होंने कहा कि ये तक नहीं सोचते कि उनके झूठ की वजह से देश में किस तरह की अस्थिरता पैदा हो सकती है. चाहे दलितों पर अत्याचार से जुड़े कानून की बात हो या फिर आरक्षण की बात, झूठ बोलकर, अफवाह फैलाकर ये लोगों को भ्रमित करने की साजिश करते रहे हैं.

पीएम मोदी बोले कि मैं तो सुन रहा हूं कि अब किसानों के बीच भी एक झूठ फैलाया जा रहा है कि जो किसान खेत ठेके पर या बंटाई पर देगा, उससे 18 प्रतिशत जीएसटी लिया जाएगा. मैं अपने किसान भाइयों से कहना चाहता हूं कि ऐसी किसी अफवाह पर ध्यान नहीं दें, बल्कि जो अफवाह फैलाए, उसकी प्रशासन से शिकायत भी करें.

विरोधियों को विकास मजाक लगता है

PM ने कहा कि सच्चाई ये है कि गरीबों के लिए, दलितों-पिछड़ों-आदिवासियों के लिए जो भी कार्य किया जाता है, कांग्रेस और उसके साथ चलने वाले दल या तो उसमें रोड़े अटकाने लगते हैं, या उसका मजाक उड़ाते हैं. इन्हें देश का विकास भी मजाक लगता है, उन्हें स्वच्छ भारत के लिए किया गया काम मजाक लगता है, उन्हें गरीब महिला के लिए बनाया गया शौचालय मजाक लगता है.

Advertisement

जब हमारी सरकार गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देती है, तो भी ये उसका मजाक उड़ाते हैं. जब गरीब के लिए बैंक खाते खुलते हैं, तब भी इन्हें मजाक लगता है. पीढ़ी दर पीढ़ी परिवार में सत्ता देखने के आदी ये लोग गरीब के लिए किए जा रहे हर काम को मजाक समझते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement