
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोटो-वीडियो शेयरिंग सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर भी अपनी बादशाहत कायम कर दी है. पीएम मोदी इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बन गए हैं.
इंस्टाग्राम पर उनको फॉलो करने वालों की संख्या तीन करोड़ पहुंच गई है. पीएम मोदी ने इंस्टाग्राम फॉलोवर्स के मामले में दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी पछाड़ दिया है.
इंस्टाग्राम पर डोनाल्ड ट्रंप को फॉलो करने वालों की संख्या एक करोड़ 49 लाख है, जबकि बराक ओबामा को फॉलो करने वालों की संख्या दो करोड़ 48 लाख है. इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी के फॉलोवर्स की संख्या उनकी लोकप्रियता और युवाओं से जुड़ाव को दर्शाती है.
गौरतलब है कि पीएम मोदी सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय रहते हैं. सोशल साइट ट्विटर पर भी मोदी को फॉलो करने वालों की संख्या भी करोड़ों में है. ट्विटर पर पीएम मोदी के 5.7 करोड़ फॉलोवर्स हैं.