
नागरिकता कानून के विरोध में पूरे देश में चल रहे प्रदर्शनों के बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में धन्यवाद रैली की. पीएम मोदी इस रैली में विपक्ष पर जमकर बरसे और इस कानून से जुड़े पहलुओं पर विस्तार से बोला.
देश के कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कहा है कि वो अपने राज्य में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) 2019 लागू नहीं होने देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे पर भी बोला. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्रियों को सीएए पर बोलने से पहले कानूनी सलाह ले लेनी चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे मुख्यमंत्रियों को सीएए के संबंध में पूरी जानकारी नहीं है.
रामलीला मैदान से पीएम मोदी का ऐलान- देश के मुसलमानों का CAA से कोई लेना-देना नहीं
पीएम मोदी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि आज ममता दीदी कोलकाता से सीधे संयुक्त राष्ट्र पहुंच गई हैं. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ साल पहले तक यही ममता दीदी संसद में खड़े होकर गुहार लगाती थीं कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को रोका जाए, वहां से आए पीड़ित शरणार्थियों की मदद की जाए.
बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केरल के मुख्यमंत्री ने इस कानून को अपने राज्यों में लागू नहीं करने का ऐलान किया है. ममता बनर्जी कोलकाता, तो गहलोत जयपुर में इस कानून के विरोध में सड़क पर भी उतरे और पैदल मार्च किया. पीएम मोदी ने इसे लागू न करने की घोषणा करने वाले मुख्यमंत्रियों को कानूनी सलाह लेने को कह एक तरह से यह संदेश दे दिया कि सरकार आंदोलनों के आगे झुकने वाली नहीं है.