पीएम मोदी मुंबई पहुंचे, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में करेंगे शिरकत

मुंबई में पीएम मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- ‘मैग्नेटिक महाराष्ट्र: कन्वर्जेंस 2018’ के उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे. इसके अलावा मुंबई विश्वविद्यालय में वह वाधवानी इंस्टीट्यूट फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी उद्घाटन करेंगे.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

राहुल विश्वकर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज महाराष्ट्र और कर्नाटक के दौरे पर हैं. दिल्ली में भाजपा के नए मुख्यालय का उद्घाटन करने के बाद पीएम सीधे मुंबई पहुंच गए. यहां मोदी नवी मुंबई में एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के साथ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शिरकत करेंगे. इसके बाद पीएम कर्नाटक जाएंगे जहां वे रैली करेंगे.

मुंबई में पीएम मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- ‘मैग्नेटिक महाराष्ट्र: कन्वर्जेंस 2018’ के उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे. इसके अलावा मुंबई विश्वविद्यालय में वह वाधवानी इंस्टीट्यूट फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी उद्घाटन करेंगे.

Advertisement

16700 करोड़ रुपये की लागत से नवी मुंबई एयरपोर्ट तैयार होगा. 21 साल से इस एयरपोर्ट का सपना देखा जा रहा था. मुम्बई की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए 1997 में 3000 करोड़ रुपये से एक अन्य हवाई अड्डे की योजना बनी थी, लेकिन राजनीतिक अनिर्णय की स्थिति, पर्यावरण अनापत्तियों और फंडिंग के मुद्दों समेत कई कारणों से इस परियोजना में देरी हुई.

इस हवाई अड्डे के लिए जरूरी 2,268 हेक्टेयर जमीन अब तक पूरी अधिग्रहीत नहीं हुई है. इसके बन जाने से मुम्बई के छत्रपति अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दबाव काफी कम हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement