Advertisement

...जब आपातकाल को याद कर मोदी ने सुनाई करारे नोट और बस वाली कहानी

आपातकाल के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी आज पूरे देश में ब्लैक डे मना रही है. मुंबई में आपातकाल पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उनके निशाने पर खासकर गांधी परिवार था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अमित कुमार दुबे
  • मुंबई,
  • 26 जून 2018,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

आपातकाल के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी आज पूरे देश में ब्लैक डे मना रही है. मुंबई में आपातकाल पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उनके निशाने पर खासकर गांधी परिवार था.

पीएम मोदी ने कहा कि इमरजेंसी कांग्रेस का पाप है, और इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा, 'इस पाप को करने वाली कांग्रेस पार्टी और उस समय की सरकार की अलोचना करने के लिए केवल कालादिन नहीं मनाते, हम देश की वर्तमान और भावी पीढ़ी को जागरूक करना चाहते हैं, हम खुद को संविधान के प्रति सजग रखने के लिए इसका स्मरण करते हैं.'

Advertisement

आपातकाल को याद करते हुए पीएम मोदी ने एक कहानी सुनाई, उन्होंने कहा, 'जब आपातकाल था, तब मैं सक्रिया था. उस दौरान मैं बस से जा रहा था, बस में एक महिला कंडक्टर के साथ झगड़ा कर रही थी. वो वृद्ध मां कंडक्टर को कह रही थी कि उन्हें अच्छा कड़क नोट दो. लेकिन कंडक्टर ने कहा कि ऐसा नहीं होता है. तब महिला ने कहा था कि आज मेरे गांव में एक जनसभा है, जिसमें बाबूभाई जसभाई पटेल जाने वाले हैं, इसलिए आजादी की लड़ाई में मुझे एक रुपया देना है.'

पीएम मोदी ने इमरजेंसी के बहाने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. इमरजेंसी कांग्रेस का पाप है और ये पाप जानबूझकर किया गया था. कांग्रेस की मानसिकता में आज भी बदलाव नहीं आया है. उन्होंने कहा कि एक परिवार के लिए संविधान का दुरुपयोग हुआ, हर किसी को मीसा का डर दिखाया जाता था. सत्ता सुख के लिए देश को जेलखाना बना दिया गया.

Advertisement

पीएम मोदी की मानें तो आपातकाल के दौरान संविधान समर्पित लोगों को मुसीबतें झेलनी पड़ी. देश की न्यायपालिका को भयभीत कर दिया गया था, महाभियोग के नाम पर जजों को डराया गया. एक परिवार के लिए इस देश की न्यायपालिका की गरिमा पर भी चोट किया गया. लेकिन एक परिवार के लिए समर्पित लोगों की पांच उंगलियां घी में थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement