Advertisement

जब दुश्मन में भारत के पराक्रम का डर हो तो ये डर अच्छा है- पीएम मोदी

PM Modi India today conclave प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 में शिरकत की, जहां उन्होंने इशारों में पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि आज दुश्मन भारत के पराक्रम से डरा हुआ है, ये डर अच्छा है.

Narendra Modi (File Photo) Narendra Modi (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के मंच से अपने कार्यकाल में लिए गए निर्णयों और उनसे देश में आए बदलावों पर विचार रखे. इस दौरान उन्होंने आज के भारत को निर्भीक, निडर और निर्णायक बताते हुए कहा कि आज का भारत, नया भारत है. उन्होंने कहा कि आज देश के अंदर और बाहर देश विरोधी लोगों में डर पैदा हो गया है और ये डर अच्छा है.

Advertisement

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि एक-एक वीर जवान का खून हमारे लिए अनमोल है. उन्होंने पहले अगर किसी जवान की शहादत होती थी, उसका खून बहता था तो उसके जवाब में कोई ही बड़ी कार्रवाई होती थी. लेकिन अब कोई भारत को आंख दिखाने का साहस नहीं कर सकता है.

उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार देशहित में हर फैसला लेने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारी सरकार के नेतृत्व में देश नई नीति और नई रीति पर चल रहा है और पूरी दुनिया इसे समझ रही है.

देखें पीएम मोदी का पूरा भाषण

पीएम मोदी ने देश की ताकत का बखान करते हुए कहा कि आज का भारत निडर, निर्भीक और निर्णायक है. उन्होंने कहा कि सवा करोड़ देशवासियों के विश्वास के साथ देश आगे बढ़ रहा है और इस एकता ने देश के भीतर और बाहर देश विरोधी लोगों में एक डर पैदा किया है.

Advertisement

ये डर अच्छा है- पीएम मोदी

पीएम मोदी डर को अच्छा बताते हुए कहा कि जब दुश्मन में भारत के पराक्रम का डर हो, तो ये डर अच्छा है. जब आतंक के आकाओं में सैनिकों के शौर्य का डर हो तो ये डर अच्छा है. जब भगोड़ों में भी कानून और संपत्ति जब्त होने का डर हो तो ये डर अच्छा है.

गांधी परिवार पर हमला

पीएम मोदी ने यहां अगस्ता वेस्टलैंड डील के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को भारत लाकर पूछताछ के बहाने गांधी परिवार पर भी हमला किया. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि जब मामा के बोलने से बड़े-बड़े परिवार बौखला जाएं तो ये डर भी अच्छा है. इससे आगे उन्होंने कहा कि जब भ्रष्ट नेताओं को भी जेल जाने का डर सताए तो ये डर अच्छा है. जब भ्रष्टाचारियों में भी कानून का डर हो तो ये डर अच्छा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement