Advertisement

50वीं बार पीएम मोदी करेंगे मन की बात, इस बार होगा स्पेशल

पीएम नरेंद्र मोदी के मासिक 'मन के बात' कार्यक्रम का 50वां एपिसोड रविवार को प्रसारित किया जाएगा. पीएम ने इस कार्यक्रम के जरिए बालिका शिक्षा, प्रदूषण घटाने, नशीले पदार्थों के इस्तेमाल को रोकने जैसे कई अहम मुद्दों पर अपने विचार रखे हैं.

मन की बात करते पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो-aajtak.in) मन की बात करते पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो-aajtak.in)
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो पर प्रसारित होने वाले मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' का 50वां एपिसोड रविवार को पूरा होगा. इस एपिसोड के लिए पीएम ने देशवासियों से सुझाव मांगे हैं. 'मन की बात' को लोकप्रिय बनाने एवं लोगों की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए नमो एप पर 'मन की बात क्विज' की भी पहल की गई है.

मोदी ने कुछ दिन पहले एक ट्वीट संदेश में कहा था कि इस महीने की 25 तारीख की 'मन की बात' विशेष है. यह कार्यक्रम का 50वां एपिसोड होगा. उन्होंने कहा कि आप कार्यक्रम के लिए अपने विचार और सुझाव 'नरेन्द्र मोदी मोबाइल एप' पर साझा कर सकते हैं.

Advertisement

'मन की बात क्विज' प्रतियोगिता

पीएम के 'मन की बात' के 50वें एपिसोड को लोकप्रिय बनाने के लिए 'मन की बात क्विज' की पहल शुरू की गई है. इसमें सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वालों को 'मन की बात' संबंधित पुस्तक दी जाएगी. नमो एप पर ऑनलाइल माध्यम से तैयार क्विज प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रश्न के जवाब 30 सेकेंड में देने होंगे.

'मन की बात' का आगाज

बता दें कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने देश वासियों के साथ बातचीत करने के लिए 'मन की बात' कार्यक्रम की शुरूआत की थी. पीएम ने आकाशवाणी के जरिए 'मन की बात' कार्यक्रम की शुरुआत अक्टूबर 2014 में की थी.

इसके बाद से वो हर महीने देशवासियों के साथ बातचीत करते हैं. प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए बालिका शिक्षा, प्रदूषण घटाने, नशीले पदार्थों के इस्तेमाल को रोकने जैसे कई मुद्दों पर अपनी बात रखी.

Advertisement

पहले एपिसोड में खादी की बात

पीएम ने 'मन की बात' के पहले एपिसोड में नागरिकों से कहा था कि वे कम से कम खादी के एक उत्पाद का प्रयोग करें ताकि गरीब बुनकरों की सहायता हो सके. शुक्रवार को पीएमओ के जारी बयान में कहा गया है कि पीएम के अपील के बाद खादी उत्पादों की बिक्री में 120 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है.

इन मुद्दों को उठाते रहे हैं पीएम

मोदी ने दिसंबर 2014 एपिसोड में भारत को नशीले सामानों से मुक्त करने का आह्वान किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर सक्रिय लोगों से आग्रह किया कि वे इस बारे में अभियान चलाएं.

जनवरी 2015 के एपिसोड में पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ भारतीय प्रधानमंत्री ने मिलकर लोगों को संबोधित किया था. इसके बाद एक एपिसोड में प्रधानमंत्री ने बच्चों से यह भी कहा कि परीक्षा की तैयारी को वे एक उत्सव की तरह देखें. मई 2015 के एपिसोड में पीएम ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर अपनी बात कही थी.

कार्यक्रम के लिए सर्वे

मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम पर लोगों की राय जानने के लिए लिए एक सर्वे कराया जा रहा है. सर्वे में पूछा गया है कि पीएम के द्वारा मन की बात में उठाए गए विषयों में स्वच्छता, खेल, योग, परीक्षा में छात्रों को समर्थन, पर्यावरण संरक्षण, पर्यटन में से कौन का विषय लोगों से जुड़ने में सबसे बेहतर रहा. इसके अलावा सेल्फी विद डॉटर, इन्क्रेडिबल इंडिया, फिट इंडिया, संदेश टू सोल्जर, एग्ज़ाम वारियर, इंडिया पॉजिटिव में से किस अभियान ने आपके मन पर गहरा प्रभाव छोड़ा?

कौन सा ऐसा विषय है जिसे प्रधानमंत्री अब तक नहीं उठा पाए ? क्या आप मानते हैं कि मन की बात कार्यक्रम के कारण रेडियो लोगों में लोकप्रिय हुआ ? मन की बात में सुझाव देने का सबसे बेहतर माध्यम कौन सा है ? क्या आप स्वयंसेवा के किसी कार्य से जुड़े हैं ?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement