Advertisement

PM मोदी की लोगों से अपील, ना करें प्लास्टिक का इस्तेमाल

प्रधानमंत्री ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 44वें संस्करण में कहा, "मैं हर किसी से इस विषय के महत्व को समझने की अपील करता हूं.

फाइल फोटो फाइल फोटो
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2018,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्लास्टिक के प्रतिकूल प्रभावों की बात की और लोगों से प्लास्टिक और निम्न श्रेणी की सामग्री से बनी वस्तुओं का उपयोग न करने की अपील की.

प्रधानमंत्री ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 44वें संस्करण में कहा, "मैं हर किसी से इस विषय के महत्व को समझने की अपील करता हूं. आईए हम सुनिश्चित करें कि हम पॉलीथीन और निम्न श्रेणी की प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे क्योंकि प्लास्टिक प्रदूषण से प्रकृति, वन्यजीव और यहां तक कि हमारे स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है."

Advertisement

भारत पांच जून को वैश्विक विश्व पर्यावरण दिवस समारोह आयोजित करेगा. मोदी ने इस बारे में कहा कि यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है क्योंकि जलवायु परिवर्तन को कम करने की दिशा में देश की भूमिका बढ़ रही है, इस साल के पर्यावरण दिवस का विषय 'बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन' है.

मोदी ने आगे कहा कि पिछले कुछ सप्ताहों में देश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी, तेज हवाएं और बेमौसम भारी बारिश हुई, जिससे जिंदगियों और सामान का नुकसान हुआ. उन्होंने कहा, "मौसम में अचानक होने वाले ये बदलाव हमारी जीवन शैली में बदलाव का परिणाम हैं." उन्होंने कहा, "हमें प्रकृति के साथ सद्भावना के साथ रहना होगा."

ईद की बधाई

पीएम मोदी ने अगले महीने आने वाले ईद के त्योहार की भी बधाई दी. उन्होंने कहा, 'अब से कुछ दिनों बाद लोग चाद की भी प्रतीक्षा करेंगे. चांद दिखाई देने का अर्थ यह है कि ईद मनाई जा सकती है. रमजान के दौरान एक महीने के उपवास के बाद ईद का पर्व जश्न की शुरुआत का प्रतीक है.

Advertisement

मुझे विश्वास है कि सभी लोग ईद को पूरे उत्साह से मनायेंगे. इस अवसर पर बच्चों को विशेष तौर पर अच्छी ईदी भी मिलेगी. आशा करता हूं कि ईद का त्योहार हमारे समाज में सद्भाव के बंधन को और मजबूती प्रदान करेगा. सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement