
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही अपनी लद्दाख यात्रा के दौरान सियाचिन ग्लेशियर में भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों का दौरा कर सकते हैं. सियाचिन दुनिया का सबसे ऊंचा रणक्षेत्र है.
प्रधानमंत्री अगले हफ्ते या महीने के तीसरे हफ्ते में जम्मू-कश्मीर के लेह और करगिल जिलों की यात्रा पर जा सकते हैं. यहां उन्हें पनबिजली परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करना है और इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन लाइन की आधारशिला रखनी है.
सूत्रों ने यहां बताया कि प्रधानमंत्री उस दौरान सियाचिन में भारतीय सेना की चौकियों का दौरा कर सकते हैं. सेना सूत्रों ने बताया कि सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग भी महीने के दूसरे हफ्ते में इलाके का दौरा करने की योजना बना रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर उनके कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है.