Advertisement

लोकसभा में सोनिया से उनकी सीट पर मिलने पहुंचे PM मोदी, ये है वजह

सदन की कार्यवाही शुरु होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब संसद परिसर पहुंचे तो उन्होंने मीडिया से कहा कि तमाम राजनीतिक पार्टियों के मूड से यही लग रहा है कि सब मिलकर देश को तेज गति से आगे बढ़ाने का काम करेंगे.

ब्रजेश मिश्र/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मानसून सत्र के पहले दिन की शुरुआत में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनकी सीट पर जाकर मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. मोदी दूसरे विपक्षी नेताओं मुलायम सिंह यादव सहित अन्य नेताओं के पास जाकर भी मिले.

सदन की कार्यवाही शुरु होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब संसद परिसर पहुंचे तो उन्होंने मीडिया से कहा कि तमाम राजनीतिक पार्टियों के मूड से यही लग रहा है कि सब मिलकर देश को तेज गति से आगे बढ़ाने का काम करेंगे. मोदी का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि इस बार के संसद सत्र में उत्तम चर्चा होगी और महत्वपूर्ण निर्णय होंगे जो देश को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. मोदी का कहना है कि सभी पार्टियों से बातचीत करने के बाद लगता है कि सभी कंधे से कंधा मिलाकर देश को दिशा देने का काम भी करेंगे.

Advertisement

...तो ये मोदी की रणनीति है
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन की कार्यवाही शुरु होने से ठीक पहले सदन के भीतर खुद जाकर तमाम पार्टी के नेताओं से मेल-मिलाप किया. मुलायम सिंह यादव से मुलाकात के बाद मोदी सोनिया गांधी की सीट की तरफ बढ़े और हाथ जोड़कर सोनिया गांधी का हालचाल जाना. सोनिया गांधी ने भी खड़े होकर मोदी को उसी अंदाज में जवाब दिया. माना जा रहा है कि सरकार खासतौर से खुद प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि विपक्ष के साथ सरकार के संबंध ठीक रहें. इसी दिशा में मोदी ने पहले तो मीडिया के माध्यम से फिर सदन के भीतर एक कदम आगे बढ़कर अलग अलग पार्टी के नेताओं से मेल-मिलाप किया.

जीएसटी पर है सरकार का ध्यान
सरकार चाहती है कि इस सत्र में जीएसटी सहित कई और अन्य महत्वपूर्ण विधायी कार्य को पास करवाया जाए. यह तभी संभव है जब विपक्ष के साथ ठीक ढंग से सरकार ताल-मेल बनाकर चलेगी. मोदी ने सत्र की शुरुआत में इस बात के संकेत दे दिए हैं कि वह विपक्ष को भी साथ लेकर चलना चाहते हैं. यही वजह है कि चाहे जम्मू-कश्मीर की घटना पर चर्चा का सवाल हो, महंगाई या फिर अरुणाचल प्रदेश का मामला हो, सरकार विपक्ष की चर्चा करने की हर मांग मान रही है ताकि जीएसटी जैसे महत्वपूर्ण बिल इस सत्र में पास करवाया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement