Advertisement

आज मुद्रा योजना के लाभान्वित लोगों से संवाद करेंगे PM मोदी

सरकारी आंकड़े के अनुसार 23 मार्च 2018 तक कुल 2,28,144,.72 करोड़ रुपए के कुल 4,53,51,509 कर्ज आवंटित किए गए हैं. योजना के तहत कुल 2,20,596.05 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. आपको बता दें कि इस योजना को 8 अप्रैल 2015 को लॉन्च किया गया था.

फाइल फोटो फाइल फोटो
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजधानी दिल्ली में मुद्रा योजना के 100 लाभान्वित लोगों से सीधा संवाद करेंगे. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना मोदी सरकार की अहम योजनाओं में से एक रही है. जिसके तहत लोगों को बिना किसी गांरटी के कर्ज दिया जाता है.

सरकारी आंकड़े के अनुसार 23 मार्च 2018 तक कुल 2,28,144,.72 करोड़ रुपए के कुल 4,53,51,509 कर्ज आवंटित किए गए हैं. योजना के तहत कुल 2,20,596.05 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. आपको बता दें कि इस योजना को 8 अप्रैल 2015 को लॉन्च किया गया था.

Advertisement

इस योजना के तहत तीन श्रेणी में लोन दिया गया. शिशु, किशोर और तरुण. जिसमें 50000 रुपए तक के लोन शिशु, 50000 से 5 लाख तक के लोन किशोर और 5 लाख से 10 लाख तक के लोन तरुण कैटेगरी में दिए जाते हैं. अप्रैल 2016 के बाद इस योजना के साथ कृषि, इनकम जेनरेटिंग जैसे मामलों को भी जोड़ा गया. आपको बता दें कि हाल ही में इस योजना ने अपने तीन साल पूरे किए हैं. जिसको लेकर बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया था.

बता दें कि मुद्रा योजना अप्रैल 2015 में शुरू की गई थी. इसके तहत 10 लाख रुपए तक का कर्ज बिना कलैटरल सिक्योरिटी के दिए जाने का प्रावधान है. मुद्रा योजना एक रीफाइनेंसिंग योजना है जिसमें सरकार से सीधे लोन की जरूरत नहीं होती. इसमें कर्ज पब्लिक सेक्टर के बैंक, NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों), MFI (माइक्रो फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन्स) से लिया जाता है. एनडीए के तीन साल से ज्यादा के शासन में करीब 5 लाख करोड़ रुपए के मुद्रा लोन बांटे गए. इनका ज्यादातर हिस्सा राष्ट्रीयकृत बैंकों से ही गया.

Advertisement

इसे पढ़ें.. अब प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में भी फ्रॉड, फिर PNB को लगी चपत

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement