Advertisement

PM मोदी की ओडिशा यात्रा से पहले CM पटनायक ने केंद्र को लिखी चिट्ठी

Prime Minister Narendra Modi शनिवार को ओडिशा के दौरे पर जाने वाले हैं जहां वह राष्ट्रीय राजमार्ग (हाईवे) निर्माण समेत कई परियोजनाओं की आधारशिला रखने वाले हैं, लेकिन उनकी इस यात्रा से ठीक एक दिन पहले मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्र को हाईवे और रेल से जुड़ी कई व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने संबंधी पत्र लिखा है.

सांकेतिक तस्वीर (PTI) सांकेतिक तस्वीर (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओड़िशा के मयूरभंज जिले का दौरा करने वाले हैं, जहां वह बारिपदा में 3 नेशनल हाईवे (एनएच) प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे, लेकिन उनके इस दौरे से एक दिन पहले ही ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि उसी जिले में पहले से मौजूद 4 अन्य हाईवे को भी सुधारा जाए.

Advertisement

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग की खस्ताहालत, खराब रखरखाव और सुधार की मांग करते हुए केंद्रीय राजमार्ग और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को इस संबंध में पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि मयूरभंज जिले से गुजरने वाली एनएच-49 झारपोखरिया -कोएनझर-संबलपुर के पास पर सड़क बेहद खराब है. जबकि एनएच-49 में सिंगड़ा के पास एक जंक्शन बनाए जाने का ऐलान 17 फरवरी, 2016 को हुआ था, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हो सका. साथ ही उन्होंने मयूरभंज जिले से होकर गुजरने वाली 4 सड़कों को भी एनएच घोषित किए जाने की मांग की.

रेल सुविधा के लिए भी लिखा पत्र

ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सिर्फ हाईवे ही नहीं बल्कि रेल सुविधाओं में इजाफा करने को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा. उन्होंने रेल सुविधाओं के संबंध में राज्य के लोगों की सुविधा के लिए खुर्दा-बोलांगीर नई रेलवे लाइन पर और ट्रेनें तत्काल चलाने की मांग की. उन्होंने केंद्र से जून 2017 में हुई बात का जिक्र करते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल को भेजे पत्र में कहा कि उन्होंने इस महत्वाकांक्षी रेलवे लाइन पर और रेलगाड़ियां चलाने की आवश्यकता के बारे में बताया था.

Advertisement

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार रेलवे के साथ भागीदारी करके निर्माण लागत का 50 प्रतिशत निवेश कर रही है और परियोजना के दासपल्ला से बोलांगीर तक के क्षेत्र में नि:शुल्क भूमि मुहैया करा रही है. पटनायक ने कहा कि बोलांगीर से भैंसापल्ली तक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और रेल सुरक्षा आयुक्त की आवश्यक जांच भी अक्टूबर 2018 में पूरी हो चुकी है. रेलवे ने इस सेक्शन के लिए कोई यात्री ट्रेन शुरू नहीं की है. पटनायक ने कहा, 'मैं आपसे बिना कोई देरी किए इस सेक्शन में यात्री ट्रेन चलाने का अनुरोध करता हूं.'

उन्होंने यह भी कहा कि इसी प्रकार हावड़ा और विशाखापत्तनम तक संपर्क के लिए नयागढ़ से मेल एक्सप्रेस रेलगाड़ियों पर तत्काल विचार किए जाने की आवश्यकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement