Advertisement

राज्यसभा के लिए एस जयशंकर ने भरा नामांकन, पाकिस्तान के मुद्दे पर जोड़े हाथ

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में एस जयशंकर को विदेश मंत्री बनाया गया है. वहीं एस जयशंकर को गुजरात से राज्यसभा में भेजा जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज ब्रेकिंग न्यूज
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में एस जयशंकर को विदेश मंत्री बनाया गया है. वहीं एस जयशंकर को गुजरात से राज्यसभा में भेजा जाएगा. गुजरात से अपना नामाकंन दाखिल करते हुए एस जयशंकर ने कहा कि अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ की भारत यात्रा के दौरान महत्वपूर्ण बैठक की जाएगी.

चीन को लेकर केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद चीन से रिश्ते काफी अच्छे हुए है. वहीं पाकिस्तान पर उन्होंने किसी तरह का कोई बयान देने से इनकार कर दिया और हाथ जोड़कर खड़े हो गए.

Advertisement

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) उम्मीदवार के रूप में गुजरात विधानसभा में अपना नामांकन भर दिया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर मंगलवार सुबह ही विदेश मंत्री एस जयशंकर अहमदाबाद पहुंचे. नामांकन से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से मुलाकात भी की.

लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद सुषमा स्वराज ने स्वास्थ्य कारणों से मंत्री बनने से इनकार कर दिया था. उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एस जयशंकर को विदेश मंत्री बनाया था. विदेश मंत्री जयशंकर 24 जून को भारतीय जनता पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल हो गए.

केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर ने कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और स्मृति ईरानी के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद गुजरात की दो सीटें खाली हो गई थीं. इन दोनों सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement