पीएम नरेंद्र मोदी का सीना 50 इंच का, अचकन का नाप देने में हुआ खुलासा

पीएम नरेंद्र मोदी बाबासाहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शुक्रवार को हिस्सा लेंगे. इस समारोह में मोदी के पहनने के लिए एक खास अचकन तैयार कराई जा रही है, जिसके लिए दिए गए नाप से पता चला है कि उनका सीना 56 इंच का नहीं बल्कि 50 इंच का है.

Advertisement
56 नहीं, 50 इंच का है पीएम मोदी का सीना 56 नहीं, 50 इंच का है पीएम मोदी का सीना

मोनिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि अपने 56 इंच के सीने का दावा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीना असल में 50 इंच का है. ये बात बाबासाहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के अधिकारियों से पता चली है.

दरअसल पीएम मोदी शुक्रवार को इस यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने जाएंगे और यहां के अधिकारी उनके लिए एक खास अचकन डिजाइन करवा रहे हैं. जाहिर सी बात है कि उसके लिए पीएम के नाप की जरूरत पड़ती. टेलर को दिए नाप में उनका सीना 50 इंच का बताया गया है.

Advertisement

यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि उन्होंने मोदी का नाप जानने के लिए पीएमओ से संपर्क किया था और एक ऑफिसर ने उन्हें बताया कि मोदी का सीना 50 इंच का है जबकि कंधे का साइज 21 इंच है.

दीक्षांत समारोह के खास मौके के लिए यूनिवर्सिटी दिल्ली में एक टेलर से पीएम के लिए एक गोल्डन अचकन सिलवा रही है.

यहां से आया '56 इंच' का सीना
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने 56 इंच के सीने वाली बात कही थी. उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव पर हमला करते हुए कहा था, 'नेताजी कहते हैं कि मोदी जी उत्तर प्रदेश को दूसरा गुजरात नहीं बना सकते. आप सही कहते हैं, कि यूपी दूसरा गुजरात नहीं बन सकता क्योंकि गुजरात बनाने के लिए 56 इंच का सीना चाहिए.' इसके बाद से राजनीति में इस जुमले का खूब इस्तेमाल किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement