Advertisement

सी-प्लेन पर सवार हुए प्रधानमंत्री तो लालू ने कहा, जमीन अब बची नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में सी-प्लेन से उड़ान भरने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं. गुजरात चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री ने साबरमती नदी से मेहसाणा जिले के धरोई बांध तक सी-प्लेन की यात्रा की, जहां पर उन्होंने अंबाजी मंदिर के दर्शन किए.

सी-प्लेन पर पीएम मोदी की सवारी सी-प्लेन पर पीएम मोदी की सवारी
वंदना भारती/रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 12 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में सी-प्लेन से उड़ान भरने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं. गुजरात चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री ने साबरमती नदी से मेहसाणा जिले के धरोई बांध तक सी-प्लेन की यात्रा की, जहां पर उन्होंने अंबाजी मंदिर के दर्शन किए.

प्रधानमंत्री मोदी के इसी सी-प्लेन यात्रा पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने चुटकी दी है. ट्विटर पर पोस्ट करके लालू प्रसाद ने लिखा कि प्रधानमंत्री के पास जमीन नहीं रहती तो पानी और आसमान ही बचता ना.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक लालू ने गुजरात चुनाव में भाजपा की बुरी स्थिति को देखकर यह पोस्ट किया है. इस ट्वीट के जरिए लालू ने भाजपा पर हमला किया है और कहा है कि उनके पास गुजरात में अब जमीन नहीं बची है और ऐसे में उनके पास केवल पानी और आसमान ही बचता है, जहां वह सैर कर सकते हैं.

लालू ने भाजपा पर आगे तंज कसते हुए कहा कि जिस पार्टी ने गुजरात में चुनाव प्रचार प्रसार विकास के मुद्दे से शुरू किया था, वह आज इस मुद्दे पर बात क्यों नहीं कर रही है?

लालू ने ट्विटर पर लिखा “ जीएसटी, नोटबंदी, काला धन, विकास, आदर्श गांव, स्मार्ट सिटी, बुलेट ट्रेन, स्वास्थ्य, शिक्षा, किसान और कृषि पर बात क्यों नहीं कर रहे?”.

ट्वीट के जरिए लालू ने गुजरात की जनता से अपील की कि उन्हें आखरी चरण में मतदान करने से पहले इन सभी बातों पर सोचना और समझना चाहिए उसके बाद अपना फैसला करना चाहिए.

Advertisement

भाजपा पर हमला करते हुए लालू ने यह भी लिखा कि गुजरात में पार्टी की हालत बिहार से भी भयंकर है. लालू ने कहा कि भाजपा की नर्वसनेस बिहार से भी भयंकर है, इसी नर्वसनेस की वजह से वह प्रचार के दौरान कुछ भी बोले जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement