
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात में साबरमती आश्रम जाएंगे. पीएम मोदी आज देश को खुले में शौच मुक्त घोषित करेंगे. इस बीच स्वच्छता को लेकर उन्होंने आजतक का स्पेशल पॉलिटून So Sorry ट्वीट किया. पीएम नरेंद्र मोदी को यह So Sorry पॉलिटून काफी पसंद आया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "संगीत, स्वच्छता और संदेश का अनोखा संगम. मजेदार और रचनात्मक."