बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को बंद हो चुकी गौरीपुर जूट मिल के कर्मचारी के घर लंच किया. बीजेपी के नेताओं द्वारा लगातार ममता सरकार को घेरा जा रहा है. बीजेपी ने हमला किया कि बंगाल में उद्योग बंद हो गए हैं, यही कारण है कि जेपी नड्डा कर्मचारियों की समस्या को समझने की कोशिश कर रहे हैं.
बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को अपने बंगाल दौरे पर नौहाटी का दौरा किया. यहां उन्होंने बंकिम चंद्र चटर्जी के घर पहुंचे, जहां उन्होंने बंकिम चंद्र को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि बंकिम चंद्र चटर्जी ने ही वंदे मातरम को लिखा था. जेपी नड्डा ने बंकिम चंद्र चटर्जी के घर के अलावा यहां स्थित म्यूजियम का भी दौरा किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुडुचेरी में कई परियोजनाओं की शुरुआत की. पीएम मोदी ने कहा कि ये राज्य ऐतिहासिक भूमि है, जिसका देश में अहम योगदान है. पीएम मोदी बोले कि जिन परियोजनाओं की शुरुआत आज की जा रही है, उससे राज्य की खूबसूरती और भी बढ़ेगी. पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार की ओर से समुद्र के पास के इलाकों में विकास की कई परियोजनाएं चलाई गई हैं, ताकि यहां रहने वाले लोगों को अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर मिल सके.
PM ने कहा कि पिछले सात सालों में भारत सरकार ने खेल और फिटनेस के लिए काम किया है, पुडुचेरी में भी जो एथलिट के लिए सेंटर बनाया गया है वो लोगों को मदद पहुंचाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि मौजूदा वक्त में हेल्थकेयर की जरूरत बढ़ी है, इसी वजह से पुडुचेरी में आज ऐसे कई प्रोजेक्ट की शुरुआत हो रही है जो इस ओर लोगों की मदद करेगा. पीएम मोदी ने कहा कि पुडुचेरी एक खास जमीन है, केंद्र की ओर से लगातार राज्य को मदद मिलती रहेगी.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यहां मिशन लॉन्च करते हुए कहा कि बंगाल की जनता सोनार बांग्ला बनाने में कैसे योगदान कर सकती है, हम उसे अपने साथ जोड़ना चाहते हैं. इस मिशन में दो करोड़ सुझावों को लिया जाएगा. जेपी नड्डा ने कहा कि हर विधानसभा में 100 सुझाव पेटी रखी जाएंगी, ताकि लोग अपने सुझाव दे सकें.
जेपी नड्डा ने कहा कि लोग वेबसाइट, सोशल मीडिया, व्हाट्सएप के जरिए अपने सुझाव हमें भेज सकते हैं. ये कैंपेन 3 से 20 मार्च तक हर विधानसभा में कवर करेगा. जेपी नड्डा बोले कि बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने पर आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना को लागू कर दिया जाएगा. किसान सम्मान निधि की पुरानी किस्तों को भी किसानों को दिया जाएगा.
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को बंगाल में बीजेपी के मिशन सोनार बांग्ला कैंपेन को लॉन्च किया. इसके तहत 2 करोड़ लोगों तक पहुंचा जाएगा और मेनिफेस्टो के लिए सुझाव माने जाएंगे. कैंपेन लॉन्च के दौरान गुरुवार को बंगाली एक्ट्रेस पायल सरकार ने भाजपा ज्वाइन की.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 मार्च को बंगाल का दौरा करेंगे. बंगाल के मालदा में यूपी सीएम की चुनावी सभा होगी. मालदा को ममता बनर्जी का गढ़ माना जाता है, ऐसे में बीजेपी ने अपने स्टार कैंपेनर को यहां मैदान में उतारा है.
बीजेपी नेता अर्जुन सिंह का दावा है कि बंगाल पुलिस ने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को मिली मंजूरी को रद्द कर दिया है. ये यात्रा कांचरापारा से बैरकपुर तक होनी थी. बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी इसमें शामिल होना था. अर्जुन सिंह का कहना है कि बीजेपी इस मामले को लेकर कोर्ट जाएगी और फिर से यात्रा को आगे बढ़ाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो चुनावी राज्यों का दौरा करेंगे. पीएम मोदी पुडुचेरी और तमिलनाडु में होंगे, जहां पर चुनावी सभाओं के साथ-साथ कई परियोजनाओं को हरी झंडी भी दिखाई जाएगी. तमिलनाडु के कोयंबटूर में पीएम मोदी 12400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल में आज लोको सोनार बांग्ला मिशन की शुरुआत करेंगे. इसके तहत लोगों के सुझाव लिए जाएंगे, जिसके बाद बंगाल बीजेपी का मेनिफेस्टो तैयार किया जाएगा. जेपी नड्डा बंगाल में आज कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज पूर्वोत्तर का दौरा करेंगे, अमित शाह को असम में सभाओं को संबोधित करना है.