Advertisement

PM मोदी आज करेंगे 'स्टार्टअप इंडिया' के एक्शन प्लान का ऐलान

उम्मीद की जा रही है कि इस एक्शन प्लान से कारोबार जगत और नए उद्मियों को अपने नए वेंचर शुरू करने में मदद मिलेगी. प्रधानमंत्री दिनभर चलने वाले इस कार्यक्रम के आखिरी सेशन में हिस्सा लेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
स्‍वपनल सोनल/पंकज श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 16 जनवरी को 'स्टार्टअप इंडिया' के लिए एक्शन प्लान लॉन्च करेंगे. इस योजना से देश में स्टार्टअप्स यानी नए कारोबारों को शुरू करने में सरकार की तरफ से मिलने वाली सहुलियतों का ऐलान हो सकता है.

उम्मीद की जा रही है कि इस एक्शन प्लान से कारोबार जगत और नए उद्मियों को अपने नए वेंचर शुरू करने में मदद मिलेगी. प्रधानमंत्री दिनभर चलने वाले इस कार्यक्रम के आखिरी सेशन में हिस्सा लेंगे और एक्शन प्लान को रिलीज करेंगे. शनिवार को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की डिलिवरी सिस्टम में स्टार्टअप्स की बड़ी भूमिका का भी ऐलान हो सकता है. कारोबार करने में सहूलियत बढ़ाने के लिए मौजूदा मल्टीपल रेगुलेशन को खत्म करने पर जोर दिया जा सकता है.

Advertisement

क्या कुछ का हो सकता है ऐलान
कार्यक्रम में स्टार्टअप्स के लिए टैक्स रेगुलेशन में सुधार के लिए खाका पेश किया जा सकता और इनके लिए पॉलिसी का ऐलान किया जा सकता है. स्टार्टअप इंडिया में नई पॉलिसी के साथ-साथ स्टार्टअप के लिए एक वेबपोर्टल और App का भी ऐलान किया जाएगा.

सूत्रों के मुताबिक डीआईपीपी यानी डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन ने स्टार्टअप के लिए एक ऐसा इंटिग्रेटेड वेबपोर्टल और मोबाइल App लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जहां पर किसी भी स्टार्टअप और बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी.

मोबाइल App के जरिए भी रजिस्ट्रेशन
नए सिस्टम में स्टार्टअप के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना भी आसान बनाया जाएगा. मसलन, कोई भी स्टार्टअप वेबपोर्टल या मोबाइल App पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेगा. इसके अलावा नए कारोबारी को बिजनेस शुरू करने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी, क्या शर्तें पूरी करनी होगी, यह सब पोर्टल और App पर मौजूद होगा.

Advertisement

नए सिस्टम को डेवलप करने की जिम्मेदारी एक आईटी एजेंसी को दी जा सकती है. स्टार्टअप पोर्टल को मेक इन इंडिया पोर्टल से भी लिंक किया जाएगा. इस तरह दोनों पोर्टल के जरएि सभी के लिए एक-दूसरे के बारे में जानकारी लेना कहीं आसान हो जाएगा.

कार्यक्रम में ये दिग्गज करेंगे शिरकत
अमेरिका की सिलिकॉन वैली के 40 सीईओ खास तौर से इस कार्यक्रम के लिए आ रहे है, जिसमें सॉफ्ट बैंक सीईओ मासायोसी सन, उबर फाउंडर ट्राविस कालानिक, वीवर्क फाउंडर एडम न्यूमैन भी शामिल होंगे. इसके अलावा सॉफ्टबैंक के प्रेसिडेंट नीकेश अरोड़ा, पेटीएम प्रमुख विजय शेखर शर्मा, स्नैपडील फाउंडर कुणाल बहल, ओला के फाउंडर भवेश अग्रवाल, गूगल के वाइस प्रेसिडेंट राजन आनंदन, फ्लिपकार्ट के फाउंडर सचिन बंसल और इनमोबी के फाउंडर नवीन तिवारी के भी हिस्सा लेने की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement