Advertisement

'PM साहब, कृपया बिलकिस बानो और अंकिता के परिवार से मिलें,' नारी शक्ति पर बोले ओवैसी

इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के मस्जिद दौरे पर हमला बोला था. ओवैसी ने कहा था- 'बीजेपी-संघ एक नया ड्रामा कर रही है. मदरसे में भागवत गए और कुरान को सुना. मदरसों के बच्चों को भी सुना. क्या मोहन भागवत गुजरात की बिलकिस बानो से मिल सकते हैं?

AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर बिलकिस बानो और अंकिता मर्डर केस पर बीजेपी सरकार को घेरा है. ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रवार को गुजरात के अंबाजी में आयोजित रैली में नारी शक्ति के सम्मान पर भाषण पर तंज कसा है. औवेसी ने ट्वीट कर कहा- 'पीएम साहब, कृपया बिलकिस बानो और अंकिता के परिवार से मिलें, हो सकता है कि वे आपसे कुछ कहना चाहें...'

Advertisement

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने शुक्रवार को अंबाजी में एक रैली को संबोधित किया. पीएम ने यहां कहा कि नारी शक्ति का सम्मान हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है. हमारे संस्कारों में नारी सम्मान कितना रचा-बसा है. ये हमारे संस्कार ही हैं कि हम अपने देश भारत को भी मां के रूप में देखते हैं, खुद को मां भारती की संतान मानते हैं. भारत में हमारे यहां वीर पुरुषों के साथ मां का नाम जोड़ा गया है.

क्या भागवत बिलकिस बानो के परिवार से मिलेंगे?

असदुद्दीन ओवैसी लगातार बीजेपी सरकार पर गुजरात में बिलकिस बानो गैंगरेप के दोषियों की रिहाई और उत्तराखंड में अंकिता भंडारी मर्डर केस में सवाल उठा रहे हैं. ओवैसी ने एक सप्ताह पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत के मस्जिद दौरे पर हमला बोला था. ओवैसी ने कहा था- 'बीजेपी-संघ एक नया ड्रामा कर रही है. मदरसे में भागवत गए और कुरान को सुना. मदरसों के बच्चों को भी सुना. क्या मोहन भागवत गुजरात की बिलकिस बानो से मिल सकते हैं? मोहन भागवत से अपील है कि क्या बिलकिस बानो को इंसाफ दिलाएंगे?'

Advertisement

आप मदरसे जाते और असम में मदरसे तोड़े जाते हैं

ओवैसी ने कहा था- 'क्या बिलकिस बानो से मिलकर आप कह सकते हैं कि हम तुम्हें इंसाफ दिलाएंगे? मोहन भागवत मदरसे में जाते हैं और असम में मदरसों को तोड़ा जाता है. मोहन भागवत मदरसे में जाते हैं और यूपी में मदरसों का सर्वे होता है. वह मदरसे में जाते हैं और यूपी में वक्फ की जायदादों का सर्वे होता है.'

क्या है बिलकिस बानो और अंकिता मर्डर केस?

गुजरात में 2002 के दंगों के दौरान गोधरा इलाके में बिलकिस बानो के साथ गैंगरेप हुआ था. उनके परिवार के सात सदस्यों की हत्या कर दी गई थी. इनमें एक छोटी की बच्ची भी शामिल थी. इस घटना के 11 गुनहगारों को जेल से रिहा कर दिया गया है. सरकार ने माफी नीति के तहत सजा काट रहे गुनहगारों की रिहाई का फैसला लिया है. ये दोषी आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे.

वहीं, उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में अंकिता भंडारी की हत्या की घटना सामने आई है. यहां गंगा भोगपुर स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके अन्य दो साथियों ने रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की 18 सितंबर की रात नहर में फेंककर हत्या कर दी थी. मामला सामने आने के बाद रिसॉर्ट मालिक ने ही राजस्व क्षेत्र में अंकिता भंडारी की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी. रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य के पिता और भाई बीजेपी के नेता थे. बाद में पार्टी ने दोनों को निकाल दिया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement