Advertisement

संजीव चतुर्वेदी ने मैग्सेसे सम्मान की राशि दान दी, PMO ने की स्वीकार

एम्स के पूर्व मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) संजीव चतुर्वेदी ने मैग्सेसे सम्मान में मिले 30 हजार अमेरिकी डॉलर प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय राहत कोष में दान दे दिए हैं. प्रधानमंत्री ने इस विवेकपूर्ण कदम की सराहना करते हुए आभार जताया है.

एम्स के पूर्व मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) संजीव चतुर्वेदी एम्स के पूर्व मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) संजीव चतुर्वेदी
सना जैदी/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:15 AM IST

मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित एम्स के पूर्व मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) संजीव चतुर्वेदी ने इस सम्मान में मिले 30 हजार अमेरिकी डॉलर प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय राहत कोष में दान दे दिए हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने इसे स्वीकार कर लिया और इस दान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है.

तीस दिसंबर के एक पत्र में कहा गया है, 'हम प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) में दिए गए उदार दान को धन्यवाद के साथ स्वीकार करते हैं.' इस पत्र पर पीएमओ में अवर सचिव पीके बाली के हस्ताक्षर हैं. इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने इस विवेकपूर्ण कदम की सराहना करते हुए आभार जताया है. इस बहुमूल्य योगदान से संकट में फंसे लोगों को सहायता मुहैया कराने में खासी मदद मिलेगी.

Advertisement

चतुर्वेदी को पिछले साल मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्होंने दान देते हुए पीएमओ को लिखे अपने पत्र में कहा कि एम्स और केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा स्वीकार करने से इंकार करने के बाद उन्होंने पीएमएनआरएफ को पुरस्कार राशि दान करने का फैसला किया है.

एम्स में उपसचिव चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय भी मांगा जिससे वह देश में ईमानदार प्रशासनिक अधिकारियों की परेशानी के बारे में अपने 'मन की बात' से उन्हें अवगत करा सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement