Advertisement

PM मोदी ने कैबिनेट मंत्रियों से मांगा 3 साल का रिपोर्ट कार्ड, होगा फेरबदल?

कैबिनेट मंत्रियों के प्रदर्शन का आकलन करने के वस्तुत: प्रयास के तहत प्रधानमंत्री कार्यालय ने फाइलों को आगे बढ़ाने के बारे में ब्योरा मांगा है. खासतौर पर फाइल उनके कार्यालयों में कितने समय तक लंबित रही इसका ब्योरा मांगा गया है.

PMO ने मांगा धूल खा रही फाइलों का ब्योरा PMO ने मांगा धूल खा रही फाइलों का ब्योरा
BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

कैबिनेट मंत्रियों के प्रदर्शन का आंकलन करने के वस्तुत: प्रयास के तहत प्रधानमंत्री कार्यालय ने फाइलों को आगे बढ़ाने के बारे में ब्योरा मांगा है. खासतौर पर फाइल उनके कार्यालयों में कितने समय तक लंबित रही इसका ब्योरा मांगा गया है. कई मंत्रालयों द्वारा इसे कैबिनेट में फेरबदल के पहले की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है. मंत्रिमंडल में फेरबदल राष्ट्रपति चुनाव के बाद होने की संभावना है.

Advertisement

मंत्रियों से कहा गया है कि वे एक जून 2014 सरकार के कार्यभार ग्रहण करने के पांच दिन बाद से 31 मई 2017 के बीच अपने कार्यालयों में मिली फाइलों का ब्योरा सौंपें. पीएमओ इस के जरिए जानना चाहा है कि कितनी अवधि के भीतर फाइलों को मंजूरी दी गई. साथ ही उन फाइलों का ब्योरा भी मांगा गया है जो 31 मई तक लंबित थीं.

ऐसा समझा जाता है कि प्रधानमंत्री ने हाल ही मे हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्देश दिया है, जिसके बाद इसके फॉर्म संबंधित मंत्रियों को भेजे गए थे. फॉर्म पांच कॉलम में बंटे हैं. इसमें विभिन्न उप-शीषर्क हैं जैसे ओपनिंग बैलेंस, अवधि के दौरान मिली फाइलें, कुल फाइल, निस्तारण, अवधि के समाप्त होने पर लंबित फाइल और लंबित फाइलों का ब्रेकअप शामिल है. लंबित फाइलों के ब्रेकअप को फिर 15 दिन, 15 दिन से एक महीना और एक महीना से तीन महीने में बांटा गया है .

Advertisement

पीएमओ ने उन पत्रों पर भी कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है जो प्रधानमंत्री को उनकी ई-मेल आईडी या पीएमओ के लोक शिकायत पोर्टल या उनके कार्यालय को लिखे गए थे और संबद्ध मंत्रालयों को भेजे गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement