Advertisement

जानिए कहां रखी हैं हीरा कारोबारी नीरव मोदी की कीमती पेंटिंग्स

पिछले महीने, 13,700 करोड़ रुपयों के बैंक फ्रॉड के आरोपी और हीरा व्यापारी नीरव मोदी के वर्ली के घर से प्रवर्तन निदेशालय ने जहां एक तरफ करीब एक दर्जन लक्ज़री कार और हीरों की घड़ियां बरामद की थीं, तो वहीं आयकर विभाग के हाथ करीब 150 पेंटिंग्स और आर्ट इफेक्ट्स मिले.

नीरव मोदी (फाइल फोटो) नीरव मोदी (फाइल फोटो)
विरेंद्रसिंह घुनावत/सना जैदी
  • मुंबई,
  • 06 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST

पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड के मुख्य आरोपी नीरव मोदी को कीमती पेंटिंग्स खरीदने का बड़ा शौक था. जब मुंबई आयकर विभाग ने नीरव मोदी के ठिकानों पर छापा मारा तो एक गुप्त ठिकाने से करीब 150 बेशकीमती पेंटिंग्स उनके हाथ लगी थीं. जानिए कहां रखी हैं वो पेंटिंग्स....

पिछले महीने, 13,700 करोड़ रुपयों के बैंक फ्रॉड के आरोपी और हीरा व्यापारी नीरव मोदी के वर्ली के घर से प्रवर्तन निदेशालय ने जहां एक तरफ करीब एक दर्जन लक्ज़री कार और हीरों की घड़ियां बरामद की थीं, तो वहीं आयकर विभाग के हाथ करीब 150 पेंटिंग्स और आर्ट इफेक्ट्स मिले. चौंकाने वाली बात यह है कि यह पेंटिंग्स उनके घर और दफ्तर से बरामद नहीं की गईं बल्कि उनके एक गुप्त वेयरहाउस से मिलीं.

Advertisement

आजतक की टीम उस वेयरहाउस तक पहुंच गई. मुंबई के वडाला इलाके के एक इंडस्ट्रियल बिल्डिंग के अंदर एक गाले में छुपी पेंटिंग्स छुपी थीं. यह कीमती पेंटिंग्स बिल्डिंग की दूसरी मंजिल के 220 नंबर के गाले के अंदर छुपाई गई थीं.

आजतक ने देखा कि उस गाले के बाहर एक पुलिस कॉन्स्टेबल और एक सिक्योरिटी गार्ड अपने हथियार के साथ बैठे थे. पूछने पर दोनों ने माना कि यहां नीरव मोदी की पेंटिंग्स रखी हुई हैं. साथ ही यह भी बताया कि यहां, पिछले एक महीने से आयकर विभाग के अधिकारी पेंटिंग्स के वैल्यूएशन का प्रोसेस कर रहे हैं. इसलिए इन पेंटिंग्स की सुरक्षा रात-दिन की जा रही है. आपको यह सुनकर हैरानी होगी कि मोदी ने अपनी पेंटिंग्स छुपाने के लिए यह गाला ले तो लिया लेकिन दिसंबर से इस गाले का किराया ही नहीं दिया.

Advertisement

आयकर विभाग की मानें तो इन पेंटिंग्स का वैल्यूएशन प्रोसेस करीब दस दिनों में पूरा हो जाएगा. इस काम के लिए विभाग मुम्बई के जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स के एक्सपर्ट्स की मदद ले रहा है. यह सभी ना सिर्फ इन पेंटिंग्स की कीमत का आकलन कर रहे हैं, बल्कि इनमें कितने असली हैं और कितने नकली इसकी भी जांच हो रही है.

सूत्रों की मानें तो इन पेंटिंग्स की कीमत करोड़ों में होगी. अब तक जांच एजेंसियों ने मोदी की करीब 600 करोड़ रुपयों से ज्यादा की निजी संपत्ति जप्त कर ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement