Advertisement

PM के साथ नीरव की तस्वीर पर बोले शाह- ऐसे सवाल छोटी राजनीति

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में किसी कार्यक्रम में कोई किसी के साथ बैठता है, तो ये मुद्दा नहीं होना चाहिए.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह
जावेद अख़्तर
  • बेंगलुरू,
  • 20 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोप नीरव मोदी की तस्वीर प्रधानमंत्री के साथ सामने आने पर सियासी घमासान शुरू हो गया है. कांग्रेस के आरोपों के बीच अब भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने खुद इस मसले पर सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि ये आरोप बेबुनियाद हैं.

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में किसी कार्यक्रम में कोई किसी के साथ बैठता है, तो ये मुद्दा नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक फोटो को मुद्दा बनाना बहुत छोटी राजनीति है.

Advertisement

अमित शाह ने आगे कहा कि भारत सरकार ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि अब तक 5000 से ज्यादा मूल्य की चीजें जब्त कर बहुत बड़ी रकम वापस लाने का काम किया गया है.

ये है आरोप

कांग्रेस ने कहा है कि जब दावोस में पीएम मोदी ने नीरव मोदी के साथ मंच साझा किया था, उस समय नीरव मोदी पर कानून के तहत आरोप स्थापित हो चुके थे. नीरव मोदी को कांग्रेस छोटा मोदी भी करार दे रही है.

कांग्रेस के इस आरोप पर भारत सरकार के मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि दावोस दौरे के समय नीरव मोदी पीएम मोदी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा नहीं थे. उनके साथ सुरक्षकर्मी और सरकारी मीडिया थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement